OnePlus Ace 5 and Ace 5 Pro Launch Date : वनप्लस की अपकमिंग ‘ऐस' स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च
कन्फर्म हो गया है। कंपनी ने बताया है वह OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro को दिसंबर में चीन में लॉन्च करेगी। खास यह है कि ऐस सीरीज के प्रो मॉडल में लेटेस्ट ‘स्नैपड्रैगन 8 एलीट' चिपसेट दिया जाएगा, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन 3' प्रोसेसर होगा। इससे पहले OnePlus चीन के अध्यक्ष Li Jie ने अपकमिंग Ace सीरीज को कन्फर्म किया था। उनका दावा है कि प्रो मॉडल के साथ यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
दावा है कि गेमिंग के मामले में Ace 5 Pro अपने कॉम्पिटिटर मॉडलों से बेहतर फ्रेम रेट देता है। कम पावर लेता है और ज्यादा हीट नहीं होता। यह वनप्लस ऐस 5 से भी बेहतर परफॉर्म करता है।
OnePlus Ace 5 में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जोकि 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करेगा। यह BOE X2 8T LTPO पैनल दिया जाएगा। Ace 5 स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर की ताकत होगी। उसके साथ 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। 6500 एमएएच की बैटरी होगी, जोकि 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
दूसरी ओर, OnePlus Ace 5 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी मिल सकती है। प्रो मॉडल चाइनीज मार्केट के लिए एक्सक्लूसिव हो सकता है, जबकि Ace 5 को भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में OnePlus 13R के नाम से रीबैज किया जा सकता है। चीन में पेश किए जाने के बाद Ace 5 को भारत में जनवरी में OnePlus 13R नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंपनी OnePlus Ace 6 और Ace 6 Pro पर भी काम कर रही है, जिसमें 7,000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। हालांकि इस लीक्स में ज्यादा दम नहीं लगता। अगर कंपनी दिसंबर में ऐस 5 सीरीज को पेश करेगी, तो अगली सीरीज के लिए उसे कुछ गैप रखना होगा।