OnePlus की ओर से फ्लैगशिप फोन
OnePlus 12 के साथ OnePlus 12 R भी ग्लोबल लेवल पर लॉन्च होगा, जिसकी पुष्टि कंपनी ने कर दी है। OnePlus 12 ग्लोबल मार्केट में 23 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले चीन में OnePlus Ace 3 भी लॉन्च होगा। इसी फोन को रिब्रांडेड वर्जन बनाकर OnePlus 12R के रूप में लॉन्च किया जाएगा। फोन दो कलर्स में लॉन्च होने वाला है जिसमें ग्रे, और कूल ब्लू का ऑप्शन यूजर्स के पास होगा। फोन में अलर्ट स्लाइडर भी बताया गया है जोकि इसके लेफ्ट स्पाइन में दिया गया है।
OnePlus 12R लॉन्च 23 जनवरी को है। यह भारत समेत नॉर्थ अमेरिका, यूरोप आदि में भी लॉन्च होगा। इससे पहले R ब्रांड के हैंडसेट कंपनी सिर्फ भारत में लॉन्च करती आ रही थी। OnePlus Ace 3 फोन को कंपनी ने चीन में सैंड गोल्ड कलर में भी लॉन्च किया है, लेकिन OnePlus 12R, ग्लोबल वेरिएंट में यह कलर ऑप्शन नहीं होगा। फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लॉन्च से पहले इसके कई लीक्स आ चुके हैं जिनमें इसके स्पेसिफिकेशंस बताए गए हैं।
OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, यह फोन 6.78 इंच के 1.5K रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट बताया जा रहा है। यह 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आने वाला है। इसमें 5000एमएएच की बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है।
कैमरा पर नजर डालें तो रियर में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर प्राइमरी लेंस के रूप में मौजूद होगा जिसमें OIS सपोर्ट भी होगा। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी ट्रिपल कैमरा सेटअप में मौजूद होगा। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाला है। फोन Android 14 आधारित OxygenOS 14 पर रन करेगा।
वहीं, OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन चीन में Snapdragon 8 Gen 3 SoC और एंड्रॉयड 14 आधारित ColorOS 14 के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.82 इंच क्वाड-HD+ LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक है। फोन में हैसलब्लैड ट्यून्ड ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-808 प्राइमरी कैमरा, OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी है।