OnePlus का चर्चित स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 जल्द ही कंपनी की घरेलू मार्केट में लॉन्च होने वाला है। वनप्लस अपने ऊपरी मिड रेंज वाले स्मार्टफोन्स में अच्छे खासे स्पेसिफिकेशंस देने के लिए जानी जाती है। इसी तरह फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन में आकर्षक होते हैं। OnePlus Ace 3 के लिए अफवाह आ रही थी कि इसमें टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा। लेकिन अब अपडेट आ रहा है कि कंपनी ने फोन में टेलीफोटो कैमरा देने का इरादा बदल दिया है। इसकी जगह दूसरे लेंस ने ले ली है! आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट।
OnePlus Ace 3 लॉन्च इस महीने के अंत में किया जा सकता है। फोन के बारे में लीक्स लगातार देखे जा रहे हैं। कुछ स्पेसिफिकेशंस भी लीक किए जा चुके हैं जिसमें फोन के अंदर 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा बताया गया था। लेकिन अब इसमें टेलीफोटो कैमरा देखने को नहीं मिलेगा। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि वनप्लस ऐस 3 में अफवाहित 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा अब कंपनी ने हटा दिया है। फोन के अपडेटेड रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। यानी 32 मेगापिक्सल 2X जूम टेलीफोटो कैमरा की जगह अब 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेने वाला है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा बताया गया है।
टिप्स्टर ने इसके डिजाइन के बारे में भी अपडेट दिया है। फोन में कर्व्ड किनारों वाला OLED डिस्प्ले होगा जिसमें सेंटर में पंच होल होगा। फ्रेम मेटल का बना होगा। जबकि बैक पैनल ग्लास का होगा। फोन तीन कलर्स में लॉन्च किया जाएगा जिसमें ग्रे, गोल्ड, और ब्लू शामिल होंगे।
फोन में 6.78 इंच का BOE X1 8T LTPO डिस्प्ले बताया गया है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट होगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट बताया गया है। डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन की बैटरी कैपिसिटी 5500 एमएएच बताई गई है जिसके साथ में 100W फास्ट चार्जिंग होगी। इस फोन में 16 जीबी रैम, और 1TB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है। कहा जा रहा है कि फोन ग्लोबल मार्केट में OnePlus 12R के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।