OnePlus 9RT और OnePlus Buds Z2 ईयरफोन्स को वर्चुअल विंटर एडिशन में 14 जनवरी को शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च OnePlus India के यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
The Mobile Indian ने एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि भारत में OnePlus RT की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 39,999 रुपये पर सेट की जा सकती है।
पुरानी लीक के अनुसार, OnePlus 9 RT स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन चीनी फोन के समान होंगे, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आया था। फोन में 6.62 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल) सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा।
पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, तो OnePlus 9RT फोन भारत में OnePlus RT स्मार्टफोन के रूप में आएगा। हाल ही में टिप्सटर ने जानकारी दी थी कि वनप्लस आरटी फोन भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है।
OnePlus 9RT स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। वनप्लस 9आरटी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है।
OnePlus 9RT में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है जो f/2.2 अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। इसके अलावा तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है।
ट्रूली वायरलेस स्टीरियो OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स तीन माइक्रोफोन और 94 मिलिसेकेंड की लेटेंसी के साथ आएंगे। OnePlus 9RT और वनप्लस बड्स ज़ेड2 दोनों को चीन में इस हफ्ते के अंत में लॉन्च किए जाएंगे।
OnePlus 9RT के अलावा, कंपनी OnePlus Buds Z2 नामक नए true wireless stereo (TWS) ईयरबड्स को भी लॉन्च करने वाली है। ईयरबड्स को लेकर कहा जा रहा है कि यह 40 decibels का एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन दिया जाएगा।
OnePlus Buds Z2 चीन में 13 अक्टूबर को OnePlus 9RT स्मार्टफोन के साथ लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है। ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के रिटेल बॉक्स की तस्वीर आधिकारिक लॉन्च से पहले अब ऑनलाइन लीक हो गई है।
पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया था कि OnePlus 9RT फोन को 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह नया फोन भारत के साथ-साथ चीन में भी मौजूदा OnePlus 9R स्मार्टफोन के अपग्रेड के रूप में पेश किया जाएगा।
OnePlus 9RT फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मार्च महीने में भारत में लॉन्च हुए OnePlus 9R स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा। माना जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 पर काम करेगा।
टिप्सटर के मुताबिक, यह OnePlus 9RT एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 पर काम करेगा। इसमें फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ होल-पंच डिज़ाइन दिया जाएगा, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। वनप्लस 9आरटी फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 9RT स्मार्टफोन भारत और चीन में ही लॉन्च किया जाएगा और यह इस साल OnePlus द्वारा लॉन्च किया आखिरी फोन भी हो सकता है।