OnePlus 9RT स्मार्टफोन की आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने फोन के फीचर्स को टीज़ किया है। OnePlus द्वारा रिलीज़ किए गए टीज़र के अनुसार, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही इसमें 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले मौजूद होगा। वनप्लस 9आरटी फोन OnePlus 9R का सक्सेसर होगा, जो कि इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह वनप्लस फोन पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा उसके बाद अटकले हैं कि यह भारत में दस्तक देगा। वनप्लस 9आरटी की भारत लॉन्च तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है।
OnePlus 9RT specifications
वीबो
पोस्ट के अनुसार
OnePlus 9RT स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ Samsung E4 डिस्प्ले दिया जाएगा और यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा होगा, जिसके साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद होगी। यह स्मार्टफोन 4,500 एमएएच बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ 65टी वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग मिलेगी। बता दें, सामने आई जानकारी में से कई डीटेल्स पहले से ही सुर्खियों में बनी हुईं थी।
OnePlus 9RT स्मार्टफोन को लेकर पहले सामने आए
टीज़र में कहा गया था कि यह 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। फोन में ग्लॉसी और मैट फिनिश मिलेगा और इसमें तीन
शेड दस्तक दे सकते हैं।
पिछले हफ्ते वनप्लस ने ऐलान किया था कि वनप्लस 9आरटी फोन चीन में 13 अक्टूबर को लॉन्च होगा।
वनप्लस 9आरटी के अलावा, कंपनी OnePlus Buds Z2 नामक नए true wireless stereo (TWS) ईयरबड्स को भी लॉन्च करने वाली है।
ईयरबड्स को लेकर कहा जा रहा है कि यह 40 decibels का एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन दिया जाएगा। इसकी अन्य जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई हैं।
वनप्लस 9आरटी और वनप्लस बड्स ज़ेड2 की लॉन्च के बाद प्री-बुकिंग शुरू कर दी जाएगी, वहीं यह खरीद के लिए चीन में 19 अक्टूबर से
उपलब्ध होंगे। दोनों ही डिवाइस को लेकर माना जा रहा है कि यह भारत में दस्तक देंगे, हालांकि लॉन्च से जुड़ी सटिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।