OnePlus 9RT स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर ने OnePlus स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख की जानकारी साझा की है। आगामी स्मार्टफोन अगले हफ्ते के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 9आरटी स्मार्टफोन भारत और चीन में लॉन्च किया जाएगा और यह इस साल OnePlus द्वारा लॉन्च किया आखिरी फोन भी हो सकता है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, आगामी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आदि शामिल होगा।
जाने-माने टिप्सटर Steve Hemmerstoffer (@onleaks) ने
ट्वीट कर जानकारी दी है कि
OnePlus 9RT स्मार्टफोन 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि
OnePlus द्वारा नहीं की गई है ऐसे में इस खबर को हम केव अफवाह मात्र ही समझ सकते हैं। अगस्त में सामने आई रिपोर्ट में भी जानकारी दी गई थी कि वनप्लस 9आरटी फोन अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है।
OnePlus 9RT price (expected)
OnePlus 9RT को लेकर कहा गया है कि यह दो कॉन्फिग्रेशन में दस्तक देगा, एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। फोन के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की
कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,300 रुपये) हो सकती है, जबकि फोन के 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,700 रुपये) होगी।
OnePlus 9RT specifications (expected)
लीक के अनुसार, OnePlus 9RT फोन में 6.55 इंच का Samsung E3 full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मौजूद होगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी।
वनप्लस 9आरटी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल का Sony IMX481 सेंसर और 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
आपको बता दें, यह फोन Bureau of Indian Standards (BIS) वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है, जिससे इसके जल्द भारत लॉन्च की जानकारी मिलती है।