OnePlus 9RT को OnePlus 9 सीरीज में लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।OnePlus 9RT इससे पहले लॉन्च हुए OnePlus 9R का अपग्रेडिड वेरिएंट है। OnePlus 9RT के साथ वनप्लस ने OnePlus Buds Z2 को भी लॉन्च किया है। OnePlus Buds Z2 कंपनी का न्यू ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स है। ये डिवाइस एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट और 11mm ड्राइवर्स के साथ आता है।
OnePlus 9RT Price, availability
OnePlus 9RT को CNY 3,299 (लगभग Rs. 38,600) की कीमत में पेश किया गया है। इस कीमत में आपको 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मिल रही है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,499 (लगभग Rs. 40,900) है। इस फोन का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत CNY 3,799 (लगभग Rs. 44,400)है।OnePlus 9RT की सेल चीन में 19 अक्टूबर से शुरू होगी। फोन की पहली सेल में CNY 100 (लगभग Rs 1,200) का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
OnePlus 9RT specifications
ड्यूल सिम OnePlus 9RT फोन Android 11 और Oppo's ColorOS के साथ आता है। फोन में 6.62इंच फुल HD+(1,080x2,400 pixels) है। फोन में सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। OnePlus 9RT में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ 12GB LPDDR5 रैम है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर है। इसी सेम सेंसर को OnePlus 9,
OnePlus 9 Pro के साथ OnePlus Nord 2 में दिया गया था।
OnePlus 9RT में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है जो f/2.2 अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। इसके अलावा तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी है। फोन का रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और हाइब्रिड फोकस के साथ आता है।
OnePlus 9RT में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 सेंसर है। फोन का सेल्फी कैमरा इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ आता है। फोन में 256GB UFS 3.1 तक की स्टोरेज मिल रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट है।
OnePlus ने इस फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया है। फोन में कंपनी ने 4,500mAh ड्यूल सेल बैटरी दी है जो 65T वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसके अलावा फोन का डायमेंशन 162.2x74.6x8.29mm और वजन 198.5 ग्राम है।