OnePlus 9RT स्मार्टफोन चीनी कंपनी का अगला फोन हो सकता है, जो कि जल्द ही भारत और घरेलु मार्केट में दस्तक देगा। OnePlus के आधिकारिक ऐलान से पहले फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। वनप्लस 9आरटी फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मार्च महीने में भारत में लॉन्च हुए OnePlus 9R स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा। माना जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 पर काम करेगा और इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
Digital Chat Station ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
वीबो के जरिए OnePlus 9RT स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की है, जिसमें कलर विकल्प और प्राइज़ भी शामिल है।
OnePlus 9RT Price (expected)
टिप्सटर के अनुसार,
OnePlus 9RT की कीमत चीन में CNY 2,000 (लगभग 23,250 रुपये) और CNY 3,000 (लगभग 34,800 रुपये) के बीच होगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है, ब्लू, डार्क मैटर और सिल्वर।
टिप्सटर के मुताबिक, वनप्लस 9आरटी फोन के स्पेसिफिकेशन OnePlus 9R फोन के अपग्रेड होंगे, जिसमें प्रोसेसर, कैमरा व ऑपरेटिंग सिस्टम में अपडेट मिलेगा। स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के बजाय यह फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मिलेगाा और यह एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 पर काम करेगा।
पुरानी
लीक में पता चला था कि OnePlus 9RT फोन में फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ होल-पंच डिज़ाइन दिया जाएगा, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4,000 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
कंपनी ने
OnePlus 9R फोन को Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट के साथ मार्च महीने में
लॉन्च किया था। फोन Android 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर काम करता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपल रेट वाले वाले 6.5 इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। OnePlus 9R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर से लैस आता है। सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर मिलता है। OnePlus 9R में 4,500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग (Warp Charge 65T) सपोर्ट करती है।