OnePlus Buds Z2 के इंडिया लॉन्च से जुड़ीं डिटेल्स को जाने-माने टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने शेयर किया है। बरार के अनुसार, वनप्लस ईयरबड्स की कीमत भारत में 6 हजार रुपये से कम हो सकती है।
The Mobile Indian ने एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि भारत में OnePlus RT की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 39,999 रुपये पर सेट की जा सकती है।
OnePlus 9RT में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है जो f/2.2 अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। इसके अलावा तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है।
पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया था कि OnePlus 9RT फोन को 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह नया फोन भारत के साथ-साथ चीन में भी मौजूदा OnePlus 9R स्मार्टफोन के अपग्रेड के रूप में पेश किया जाएगा।
OnePlus 9RT फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मार्च महीने में भारत में लॉन्च हुए OnePlus 9R स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा। माना जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 पर काम करेगा।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 9RT स्मार्टफोन भारत और चीन में ही लॉन्च किया जाएगा और यह इस साल OnePlus द्वारा लॉन्च किया आखिरी फोन भी हो सकता है।
OnePlus 9RT स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही फोन में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।