OnePlus 9RT अपने भारत लॉन्च के लिए तैयार है क्योंकि इसे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टीफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। कुछ समय पहले की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी स्मार्टफोन के केवल भारत और चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह इस साल वनप्लस द्वारा लॉन्च किया जाने वाला आखिरी स्मार्टफोन भी हो सकता है। एक अन्य रिपोर्ट ने स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन के बारे में जिक्र किया है, यह संकेत देते हुए कि यह स्नैपड्रैगन 870 SoC, 8GB तक रैम, एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 65W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आ सकता है।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा के एक
ट्वीट में बताया गया है कि आगामी OnePlus स्मार्टफोन को BIS सर्टीफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। स्मार्टफोन को मॉडल नंबर MT2111 के साथ लिस्ट किया गया है जिसके
OnePlus 9RT होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, हालांकि, यह संकेत देता है कि आगामी स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। इस महीने की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट बताती है कि स्मार्टफोन को भारत और चीन में अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus 9RT price (expected)
आने वाले OnePlus 9RT को दो कॉन्फ़िगरेशन - 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में
पेश किए जाने की बात कही गई है। पहले वेरिएंट की कीमत 2,999 यूआन (लगभग 34,000 रुपये) बताई जा रही है, जबकि 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (लगभग 37,400 रुपये) होने की उम्मीद है।
OnePlus 9RT specifications (expected)
OnePlus 9RT में 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.55 इंच Samsung E3 फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 870 SoC से लैस हो सकता है, जो
OnePlus 9R (
रिव्यू) में भी दिया गया है। इसे 8GB रैम और 256GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है जिसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर हो सकता है, जो
वनप्लस नॉर्ड 2 (रिव्यू) में भी दिया गया है। साथ ही 16-मेगापिक्सल सोनी IMX481 अल्ट्रा-वाइड- एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर मिल सकता है। OnePlus 9RT में 4,500mAh की बैटरी होने की बात कही गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकती है।