OnePlus 8, OnePlus 8 Pro, Motorola Edge,Xiaomi Mi 10 जैसे कई स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं और अब बस इनके भारत में लॉन्च होने का इंतज़ार किया जा रहा है। दूसरी तरफ, Redmi Note 9 Pro Max तो लॉन्च हो गया, लेकिन यह ग्राहकों तक नहीं पहुंच पाया।
OnePlus Bullets Wireless Z यह भी कहा गया है कि 10 मिनट के चार्जिंग समय में 10 घंटे का बैकअप देने की क्षमता के लिए इसमें कंपनी की वार्प चार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
OnePlus 8 Series को लेकर Pete Lau ने फोरम पोस्ट के अलावा एक टीज़र वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वनप्लस 8 सीरीज़ का ग्लेशियल ग्रीन रंग दिखाया गया है। यह वही रंग है जो लाउ ने गुरुवार को अपने वीबो अकाउंट पर पोस्ट किए एक टीज़र में दिखाया था।
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की कीमत 1,000 डॉलर (लगभग 76,400 रुपये) से अधिक नहीं होगी, जिसका है कि सबसे महंगा वनप्लस 8 सीरीज़ फोन अभी भी Samsung Galaxy S20 5G विकल्प से सस्ता होगा, जो कि 999.99 डॉलर (लगभग 76,400 रुपये) से शुरू होता है।
OnePlus 8 Pro खरीदारों के लिए कंपनी क्लासिक सैंडस्टोन केस पेश करेगी। दिलचस्प बात यह है कि पहली बार यह सैंडस्टोन केस दो रंगों में उपलब्ध होगा - एक काला और एक नया रंग, जो सयान शेड में होगा।
OnePlus 8 सीरीज़ 14 अप्रैल को भारतीय समयानुसार 8:30 बजे लॉन्च होगी और लॉन्च इवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।