OnePlus Ace 6 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है, जो फिलहाल Android फ्लैगशिप सेगमेंट का सबसे पावरफुल चिप है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus Ace 5 (ऊपर फोटो में) का सक्सेसर होगा OnePlus Ace 6
OnePlus आने वाले हफ्ते में चीन में अपना नया OnePlus 15 लॉन्च करने जा रहा है और इसके साथ ही कंपनी OnePlus Ace 6 को भी पेश कर सकती है। लेकिन लॉन्च से पहले ही एक बड़ा लीक सामने आया है, जिसने फोन के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स उजागर कर दिए हैं। Weibo पर सामने आई इस लीक रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Ace 6 अपने सेगमेंट में दमदार गेमिंग और पावर यूजर्स को टारगेट करने वाला स्मार्टफोन होगा। इसमें 165Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 7,800mAh की बड़ी बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग जैसे हाई-एंड फीचर्स मिलने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इन स्पेसिफिकेशन्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक यूजर ने लंबे पोस्ट में OnePlus Ace 6 के सभी स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया। लीक के मुताबिक, OnePlus Ace 6 में 6.83-इंच साइज का डिस्प्ले दिया जाएगा जो 1.5K+ रिजॉल्यूशन, Dolby Vision और 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह LTPS पैनल हो सकता है, जो स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए बेहतर माना जाता है। इसके अलावा स्क्रीन में Pro XDR Ultra Dynamic Display, HDR Vivid और HDR10+ सर्टिफिकेशन भी देखने को मिल सकता है। बताया गया है कि डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,800 nits तक जा सकती है और इसमें 2160Hz PWM Dimming का फीचर होगा, जो लो-लाइट यूज में आंखों के लिए सेफ माना जाता है।
OnePlus Ace 6 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है, जो फिलहाल Android फ्लैगशिप सेगमेंट का सबसे पावरफुल चिप है। इसे LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। लीक में यह भी बताया गया है कि फोन Fengchi Gaming Core 2.0 को सपोर्ट करेगा, यह OnePlus की अपनी गेमिंग टेक्नोलॉजी है, जो Android कर्नेल को ऑप्टिमाइज करके बेहतर गेमप्ले, कम हीट और स्टेबल फ्रेमरेट देती है।
टिप्सटर ने यह दावा भी किया है कि इस फोन में 7,800mAh की बैटरी दी जाएगी जो 2,000 चार्ज साइकिल के बाद भी 80% कैपेसिटी बनाए रख सकती है। चार्जिंग के लिए 120W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट होगा, जिससे फोन मिनटों में चार्ज हो जाएगा। अगर यह सच निकला, तो यह Ace सीरीज का अब तक का सबसे पावरफुल बैटरी सिस्टम होगा।
फोटोग्राफी के लिए OnePlus Ace 6 में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस दिए जाने की बात कही गई है। फ्रंट कैमरे के डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आए हैं। बाकी फीचर्स में अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, डुअल स्पीकर्स, बायोनिक वाइब्रेशन मोटर और इन्फ्रारेड रिमोट सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल होंगे। साथ ही इसमें एक नया कूलिंग सिस्टम भी हो सकता है, जो हाई परफॉर्मेंस यूज के दौरान फोन को ठंडा रखने का काम करेगा।
OnePlus Ace 6 कथित तौर पर तीन कलर ऑप्शन्स में आएगा, जिनमें सिल्वर, व्हाइट और ब्लैक होंगे। इसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज तक का कॉन्फिगरेशन देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन