इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ 24 GB का RAM होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी। कंपनी ने इसका पोस्टर शेयर किया है जिसमें यह ब्लैक और स्यान कलर्स में दिख रहा है
टीज़र पोस्टर में जानकारी दी गई है कि OnePlus 10 Pro फोन Samsung के LTPO 2.0 डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 2K+ स्क्रीन रिजॉल्यूशन और डायनमिक 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, यह फोन 1Hz Always-on display के साथ आने वाला दुनिया का पहले फोन होगा।
OnePlus 8T डिस्प्ले में 91.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया जाएगा, जबकि OnePlus 8 Pro फोन 90.8 प्रतिशत के साथ आया था और OnePlus 8 फोन 88.7 प्रतिशत के साथ आया था। वहीं, OnePlus Nord 86.7 प्रतिशत रेशियो मौजूद था।
OnePlus 8 Pro की ग्लोबल कीमत 899 डॉलर (करीब 68,400 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का है। इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 999 डॉलर (करीब 76,000 रुपये) है।
OnePlus 8 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जबकि OnePlus 8 को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी पुष्टी कर चुकी है कि स्मार्टफोन Snapdragon 865 चिपसेट, 5G सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएंगे।
खबर है कि OnePlus 8 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 919 युरो से 929 युरो (लगभग 76,000 रुपये से 76,900 रुपये) के बीच होगी। इसके अन्य वेरिएंट की कीमत भी लीक हुई है।
OnePlus ने एक अन्य घोषणा में बताया है कि 10 अप्रैल यानी कल कंपनी इंस्टाग्राम में लाइव AMA यानी 'आस्क मी एनिथिंग' की मेजबानी करेगी, जिसमें वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई फैन्स के 10 प्रश्नों के उत्तर देंगे।
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की कीमत 1,000 डॉलर (लगभग 76,400 रुपये) से अधिक नहीं होगी, जिसका है कि सबसे महंगा वनप्लस 8 सीरीज़ फोन अभी भी Samsung Galaxy S20 5G विकल्प से सस्ता होगा, जो कि 999.99 डॉलर (लगभग 76,400 रुपये) से शुरू होता है।
OnePlus 8 सीरीज़ 14 अप्रैल को भारतीय समयानुसार 8:30 बजे लॉन्च होगी और लॉन्च इवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
OnePlus 8 और OnePlus 8 pro दोनों फोन मार्च के आखिर या अप्रैल में लॉन्च हो सकते हैं। आगामी वनप्लस फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 120Hz का QHD+ फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले होने की भी संभावना है।