OnePlus 8 सीरीज़ 14 अप्रैल को लॉन्च होने वाली है और इसके लॉन्च से पहले कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने ट्विटर पर एक पोस्ट में आधिकारिक तौर पर पुष्टी कर दी है कि हम इस सीरीज़ में OnePlus 8 Pro को भी देखने वाले हैं। इतना ही नहीं, Lau ने अपने इस ट्वीट में वनप्लस 8 प्रो के अल्ट्रा-वाइड कैमरे की जानकारी भी दी है। यह इस स्मार्टफोन को लेकर पहली जानकारी नहीं है। हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि OnePlus 8 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। एक अलग लीक में स्मार्टफोन की कथित यूरोपीय कीमत की जानकारी भी मिल चुकी है।
OnePlus के CEO Pete Lau ने बुधवार को चार तस्वीरें
साझा की, जिनमें से दो को आगामी OnePlus 8 Pro के जरिए लिया गया है। अन्य दो को "दूसरे फ्लैगशिप फोन" के साथ लिया गया है। हालांकि इस तुलना में दूसरे फ्लैगशिप फोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया। हमारा मानना है कि लाउ यहां ऐप्पल या सैमसंग के फ्लैगशिप से तुलना कर रहे हैं। इसके अलावा ऐसा लगता है कि सभी तस्वीरें नाइट मोड के साथ ली गई हैं।
यह भी साफ नहीं है कि
वनप्लस 8 प्रो के साथ कौन सी तस्वीरें ली गई हैं, लेकिन क्योंकि यह वनप्लस के सीईओ द्वारा खुद साझा की गई है, इसलिए यहां माना जा सकता है कि बेहतर टोन वाले फोटो आगामी OnePlus फोन के होंगे। आप इन तस्वीरों के ट्वीट को नीचे देख सकते हैं।
बता दें कि अब तक वनप्लस ने अपने दोनों स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक हालिया लीक ने दावा किया था कि OnePlus 8 Pro एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यह भी जानकारी साझा की गई थी कि इस सेटअप में एफ/1.78 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 689 प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 586 सेकंडरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल तीसरा सेंसर और अंत में 5-मेगापिक्सल का चौथा सेंसर शामिल होगा। इसी रिपोर्ट में यह भी दावा है कि फोन 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आएगा।
गुरुवार को एक और रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें OnePlus 8 स्मार्टफोन की कथित कीमतों की जानकारी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 8 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 919 युरो से 929 युरो (लगभग 76,000 रुपये से 76,900 रुपये) के बीच होगी। जबकि इसका 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज यूनिट की कीमत 1,009 से 1,019 युरो (लगभग 83,500 रुपये से 84,400 रुपये) के बीच होगी।