OnePlus 13T की लॉन्च डेट को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। फोन अप्रैल के अंत में मार्केट में दस्तक दे सकता है। फोन प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी में आ सकता है और इसमें लम्बी बैटरी लाइफ देखने को मिल सकती है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट बताया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो यह फोन इस चिपसेट के साथ सबसे अफॉर्डेबल फ्लैगशिप फोन बन सकता है।
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया है कि वनप्लस का आगामी कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 13T हाई एंड परफॉर्मेंस के साथ लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करेगा। 13T में 1.5K रेजॉल्यूशन वाली 6.31 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन में शॉर्ट-फोकस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।