Nubia Fold हुआ Nubia Flip 3 के साथ लॉन्च, 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स से लैस, जानें कीमत
Nubia ने जापान में नए Nubia Fold स्मार्टफोन के साथ नया फ्लिप स्मार्टफोन Nubia Flip 3 पेश किया है। Nubia Fold की कीमत JPY 178,560 (लगभग 1,03,500 रुपये) है। यह फोल्ड स्मार्टफोन बिक्री के लिए जापान में 4 दिसंबर से जापानी वेबसाइट Y!mobile पर उपलब्ध होगा। वहीं Nubia Flip 3 की जनवरी, 2026 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Nubia Fold में 8 इंच की OLED की इनर डिस्प्ले दी गई है, जबकि Nubia Flip 3 में 6.9 इंच की फ्लेक्सिबल OLED इनर डिस्प्ले आती है।