Nubia Flip 2 को जापान में लॉन्च किया गया है। ने स्वामित्व वाले ब्रांड का यह दूसरा फोल्डेबल डिवाइस है, जो
Nubia Flip 5G का सक्सेसर है। लेटेस्ट फोल्डेबल हैंडसेट 6.9-इंच साइज के मेन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 4300mAh बैटरी है और यह MEdiaTek Dimensity 7300X SoC पर काम करता है। फोन को केवल एक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। यहां हम आपको Nubia Flip 2 की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।
Nubia Flip 2 price, availability
जापान में Nubia Flip 2 के एकमात्र 6GB रैम + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की
कीमत JPY 64,080 (लगभग 35,000 रुपये) है। यह ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वर्तमान में इसके जापान से बाहर किसी अन्य मार्केट में लॉन्च की जानकारी नहीं दी गई है।
Nubia Flip 2 specifications
Nubia Flip 2 Android 14-बेस्ड UI पर चलता है। इसमें 6.9-इंच का फुल-एचडी+ (1,188 x 2,790 पिक्सल) मेन डिस्प्ले दिया गया है। एक छोटा 3-इंच (422x682 पिक्सल) डिस्प्ले कवर डिस्प्ले के रूप में पैनल पर फिट किया गया है। फोन MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट पर चलता है, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा सेटअप में दो रिंग के अंदर एक 50-मेगापिक्सल मेन और एक 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर फिट हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें मौजूद 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा को इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर्स अन्य फ्लिप फोन के समान कवर डिस्प्ले का इस्तेमाल करके रियर कैमरा सेटअप से भी वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं या सेल्फी ले सकते हैं।
Nubia Flip 2 में 4,300mAh बैटरी दी गई है। चार्जिंग आउटपुट की जानकारी वर्तमान में शेयर नहीं की गई है। इसमें ब्लूटूथ 5.4 और Wi-Fi कनेक्टिविटी मिलती है। फोन को पानी से बचाव के लिए IPX2 और धूल से बचाव के लिए IP4X रेट किया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसकी मोटाई 7.5mm और वजन 191 ग्राम है।