गेमर्स के लिए स्मार्टफोन बनाने वाली
नूबिया (Nubia) अब फोल्डेबल स्मार्टफोन कैटिगरी में भी आ रही है। कंपनी ने कहा है कि वह Nubia Flip 5G के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में एंट्री करेगी। इस डिवाइस को आधिकारिक रूप से MWC 2024 में लॉन्च किया जाएगा, जो 26 फरवरी से बार्सिलोना में शुरू हो रहा है। नूबिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘वीबो' (weibo) पर इस डिवाइस को टीज किया है।
कंपनी के
ऑफिशियल पोस्टर से पता चला है कि फोन में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा। इसमें कॉम्पैक्ट, वर्टिकली फोल्डिंग डिजाइन होगा। फोनएरीना की रिपोर्ट कहती है कि नूबिया का फोन काफी हद तक ZTE Libero Flip जैसा लगता है।
ZTE Libero Flip के फीचर्स की बात करें तो उसमें 6.9 इंच का फोल्डेबल ओलेड डिस्प्ले है, जो FHD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है। इसमें 1.43 इंच का सेकंडरी डिस्प्ले भी है। जेडटीई के फोल्ड फोन में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। साथ में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। ZTE Libero Flip में एंड्रॉयड 13 ओएस है, जिस पर कंपनी के यूआई की लेयर है। हालांकि नूबिया के फोल्ड फोन में एंड्रॉयड 14 ओएस प्री-इंस्टॉल हो सकता है।
Nubia Flip 5G के फीचर्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। सिर्फ 33 वॉट चार्जिंग होने की जानकारी अभी तक है। माना जाना चाहिए कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस फोन से जुड़ी हर एक डिटेल कंपनी शेयर करेगी।
MWC को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के तौर पर भी जाना जाता है, CES के समान मोबाइल इंडस्ट्री का एक बड़ा इवेंट है। यह एक ऐसे प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करता है जहां कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी को पेश करती हैं। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 की शुरुआत 26 फरवरी से होगी और 29 फरवरी, 2024 तक जारी रहेगी।