Nokia 3 का रिव्यू
Nokia 3 की कीमत ऐसी रखी गई है कि इसकी भिड़ंत सीधे तौर पर कई लोकप्रिय हैंडसेट से हो रही है। हालांकि, इसके लिए राहें आसान नहीं हैं। फोन के ज़रिए भारतीय मार्केट में खास जगह बनाने के लिए एचएमडी ग्लोबल को Xiaomi Redmi 4, Moto G5 और Yu Yureka Black जैसे हैंडसेट को पछाड़ना होगा। नोकिया 3 के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि इस एंड्रॉयड फोन में सारे ज़रूरी एंड्रॉयड फीचर हैं। क्या यह काफी है? आइए जानने की कोशिश करते हैं।