Nokia 2.2 को आखिरकार Android 10 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। नोकिया की मूल कंपनी HMD Global ने मंगलवार से नोकिया 2.2 के लिए यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। नया एंड्रॉयड अपडेट फोन को बेहतर प्राइवेसी और सुरक्षा सेटिंग्स, डार्क मोड, स्मार्ट रिप्लाई, फोकस मोड आदि जैसे फीचर्स से लैस बनाएगा। अन्य नोकिया स्मार्टफोन को भी आगामी महीनों में एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलेगा। कोरोनावायरस के प्रभाव के चलते एचएमडी ग्लोबल ने पिछले हफ्ते एक संशोधित रोडमैप साझा किया था।
नोकिया 2.2 के एंड्रॉयड 10 अपडेट की यह जानकारी एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, जुहो सरविकस ने ट्विटर पर भी
साझा की थी।
पिछले हफ्ते, सरविकस ने घोषणा की थी कि फिनिश टेक कंपनी कोरोनवायरस महामारी के चलते अपने सभी नोकिया स्मार्टफोन को मिलने वाले एंड्रॉयड 10 अपडेट के समय को आगे बढ़ा रही है। रोडमैप में यह भी बताया गया था कि नोकिया स्मार्टफोन के लिए इस एंड्रॉयड 10 अपडेट की तारीख क्षेत्रों के हिसाब से अलग हो सकती है। हमें फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि यह अपडेट फिलहाल भारत में रोल आउट किया गया है या नहीं।
Nokia 2.2 स्मार्टफोन पर Android 10 अपडेट की जांच करने के लिए यूज़र्स को अपने फोन की 'सेटिंग्स' में जाना होगा। यहां वे 'एडवांस' मेन्यू में टैप कर 'सिस्टम अपडेट' जाके इस अपडेट को जांच सकते हैं।
Nokia 9 Pureview,
Nokia 7.1,
Nokia 8.1,
Nokia 7 Plus,
Nokia 6.1 और
Nokia 6.1 Plus सहित कई नोकिया स्मार्टफोन को 2019 के अंत और 2020 की शुरुआत में एंड्रॉयड 10 अपडेट मिल चुका है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: