24 हजार km की स्पीड से पृथ्वी के करीब आ रहा एस्टरॉयड, क्रिसमस से पहले देगा ‘दस्तक’
हमारी पृथ्वी का सामना लगभग हर रोज किसी एस्टरॉयड से होता है। ऐसी ही एक ‘चट्टानी’ आफत क्रिसमस से ठीक पहले 24 दिसंबर को ‘दहलाने’ आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 XN1 नाम का एस्टरॉयड करीब 24 हजार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और जब यह हमारे ग्रह के करीब आएगा, तब दोनों के बीच दूरी 44 लाख 80 हजार किलोमीटर रह जाएगी। इसका साइज करीब 120 फीट है।