NASA ने 23 दिसंबर 2025 को पृथ्वी के पास से गुजरने वाले तीन एस्टेरॉयड्स को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Photo Credit: NASA
NASA ने एक बार फिर पृथ्वी के पास से गुजरने वाले एस्टेरॉयड्स को लेकर अलर्ट जारी किया है। 23 दिसंबर 2025 को कुल तीन एस्टरॉयड धरती के काफी करीब से गुजरने वाले हैं। इनमें से एक एस्टेरॉयड का साइज एयरप्लेन के बराबर बताया गया है, जबकि दूसरा किसी बहुमंजिला इमारत जितना बड़ा है। हालांकि, नासा ने साफ किया है कि इन एस्टरॉयड्स से पृथ्वी को किसी तरह का सीधा खतरा नहीं है। फिर भी, वैज्ञानिक इनकी मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की Jet Propulsion Laboratory (JPL) पृथ्वी के पास से गुजरने वाले ऐसे खगोलीय पिंडों की ट्रैकिंग करती है, जो एक तय सीमा के अंदर आते हैं। नासा आमतौर पर उन एस्टेरॉयड्स को अलर्ट लिस्ट में शामिल करती है, जो करीब 75 लाख किलोमीटर के दायरे में पृथ्वी के पास से गुजरते हैं। इसका मतलब यह नहीं होता कि टक्कर तय है, बल्कि इसका मकसद संभावित जोखिम का आकलन करना होता है।
NASA के डेटा के मुताबिक, पहला एस्टेरॉयड 2025 YY है, जिसका अनुमानित साइज करीब 87 फीट बताया गया है। यह एयरप्लेन के साइज के बराबर है और 23 दिसंबर 2025 को पृथ्वी के सबसे करीब आएगा। इस दौरान यह धरती से लगभग 6.11 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा, जो खगोलीय मानकों के हिसाब से काफी नजदीक माना जाता है।
दूसरा एस्टेरॉयड 2025 YJ3 है, जो साइज में सबसे बड़ा है। इसका अनुमानित आकार करीब 300 फीट बताया गया है, यानी किसी बड़ी इमारत जितना। यह भी 23 दिसंबर 2025 को पृथ्वी के पास से गुजरेगा, लेकिन इसकी दूरी करीब 24.7 लाख किलोमीटर रहेगी।
तीसरा एस्टेरॉयड 2025 YR2 है, जिसका साइज लगभग 85 फीट है। यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से करीब 46.3 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरने वाला है।
NASA के मुताबिक, इन तीनों एस्टेरॉयड्स का एक्सिस और दिशा को बारीकी से एनालाइज किया गया है। फिलहाल किसी भी एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की संभावना नहीं है। NASA का कहना है कि ये सभी खगोलीय पिंड एक सुरक्षित दूरी से गुजरेंगे और घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus का नया स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक! मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर
OnePlus 15R vs Vivo X200 FE vs Samsung Galaxy S24+ 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
आज NASA ऑफिस में रहेगी हलचल! धरती की तरफ आ रहे हैं 3 बड़े एस्टेरॉयड