Motorola Edge (2021) स्मार्टफोन को अमेरिका में पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Edge के अपग्रेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। इस बार Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी ने कर्व्ड स्क्रीन की जगह फ्लैट-स्क्रीन और तीन किनारों पर पतले बेजल्स के साथ फोन पेश करने का फैसला किया है।