Motorola Edge (2021) स्मार्टफोन को अमेरिका में पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Edge के अपग्रेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। इस बार Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी ने कर्व्ड स्क्रीन की जगह फ्लैट-स्क्रीन और तीन किनारों पर पतले बेजल्स के साथ फोन पेश करने का फैसला किया है। इसके अलावा, फोन में सेल्फी कैमरा के लिए सेंट्रल होल-पंच कटआउट डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। मोटोरोला एज (2021) स्मार्टफोन 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह Motorola Edge और Motorola Edge+ से 60 प्रतिशत तेज़ होगा।
Motorola Edge (2021) price
Motorola Edge (2021) की कीमत $699 (लगभग 52,000 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल खरीद के लिए उपलब्ध होता है। यह फोन सिंगल नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इस फोन की प्री-बुकिंग अमेरिका में 23 अगस्त से शुरू होगी। फोन की सेल 2 सितंबर से Best Buy, B&H Photo, Amazon.com और Motorola.com के जरिए शुरू होगी।
Motorola एज स्मार्टफोन को सीमित समय के लिए $499 (लगभग 37,200 रुपये) में उपलब्ध कराएगा।
कनाडा में इस फोन को आने वाले महीनों में पेश किया जाएगा फिलहाल फोन की भारतीय उपलब्धता व कीमत संबंधी जानकारी सामने नहीं आई है।
Motorola Edge (2021) specifications
मोटोरोला एज (2021) फोन एंड्रॉयड 11 आधारित My UX पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,460 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 576 हर्ट्ज़ टच लैटेंसी, 20:5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशिय और एचडीआर10 सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, फोन में क्वालकॉम Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया है, जो कि Adreno 642L जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा एफ/1.9 अपर्चर वाला 108-मेगापिक्सल सेंसर है। इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया है, जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ स्थित है जो कि 119-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है, जो कि एफ/2.4 लेंस के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट में एफ/2.25 वाला 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, ब्लूटूथ वी5.2, वाई-फाई 6ई, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एम्बियंट लाइट, मैग्नोमीटर और बैरोमीटर शामिल हैं। Motorola Edge (2021) फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का कहना है कि यह दो दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। फोन का डायमेंशन 169x75.6x8.99mm और भार 200 ग्राम है।