Moto G36 बड़ी 6,790 बैटरी और 16GB तक रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
Moto G36 को TENAA पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसकी कई अहम स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। यह फोन 6.72-इंच FHD+ TFT डिस्प्ले, 5G सपोर्ट वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट और 6,792mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP मेन और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होंगे। फ्रंट में 20MP का कैमरा होगा। फोन मैट पर्पल फिनिश और वीगन लेदर बैक पैनल डिजाइन के साथ नजर आया है। Motorola इसे कई RAM और स्टोरेज ऑप्शन्स में पेश कर सकता है, हालांकि हाई-एंड RAM वेरिएंट्स का मार्केट में आना कम संभावना वाला है। यह स्मार्टफोन G35 का सक्सेसर होगा।