पिछले वीकेंड इलाके में एटा एक्वारिड्स उल्का बौछार (Eta Aquarids meteor shower) अपने पीक पर थी। माना जा रहा है कि उसके कारण एक उल्कापिंड पृथ्वी तक पहुंचने में कामयाब रहा।
अंतरिक्ष से होता हुआ एक उल्कापिंड (meteorite) 15 फरवरी को पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर गया था। ऐसा होने के फौरन बाद वह उल्कापिंड एक आग के गोले में बदल गया। अमेरिका के टेक्सास में कई लोगों ने उस उल्कापिंड को देखने का दावा किया।