दूसरी तिमाही में सैमसंग के मेमोरी चिप बिजनेस का लॉस घट सकता है क्योंकि पर्सनल कंप्यूटर्स, मोबाइल फोन और सर्वर्स में इस्तेमाल होने वाले DRAM चिप्स की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है
माइक्रोन ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन से DRAM मेमोरी चिप्स की सप्लाई में देर हो सकती है। यह चिप बड़े पैमाने पर डेटा सेंटर्स में इस्तेमाल की जाती है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बताया है कि वह जियान में स्थित उसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में ऑपरेशंस को अस्थायी तौर पर अडजस्ट कर रही है।