इस टैबलेट की ई-कॉमर्स साइट Amazon पर लिस्टिंग हुई है। इस वर्ष की शुरुआत में हुए CES में इसे प्रदर्शित किया गया था। इस टैबलेट में 12.7 इंच 3K डिस्प्ले दिया गया है। एमेजॉन पर Lenovo Yoga Tab Plus के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई गई है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसके प्राइस और लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी है।
Lenovo ने नया टैबलेट Tab Plus लॉन्च किया है। इसमें 11.5 इंच के डिस्प्ले है और MediaTek Helio G99 प्रोसेसर है। सबसे खास बात इसमें साउंड के लिए 8 स्पीकर दिए गए हैं। इनबिल्ट किकस्टैंड की मदद से टैबलेट को 175 डिग्री एंगल पर रखकर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, इस टैबलेट को यूजर एक ब्लूटूथ स्पीकर की तरह इस्तेमाल कर सकता है। कीमत 320 डॉलर (लगभग 26,000 रुपये) है।
इस टैबलेट की 8,600 mAh की बैटरी 45 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Lenovo Tab Plus में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5, ब्लूटूथ और USB Type-C पोर्ट हैं