Reliance Jio, Bharti Airtel, और Vodafone Idea (Vi) के प्रीपेड प्लान यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। लेकिन यूजर्स का एक तबका ऐसा भी है जो पोस्टपेड प्लान इस्तेमाल करता है। Jio का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान 349 रुपये में आता है। Airtel का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान 449 रुपये में आता है। Vodafone Idea प्लान 451 रुपये में आता है। इनमें 50GB तक डेटा मिलता है।
इस प्लान की खास बात ये है कि अन्य प्लान्स की तरह ये 28 दिनों का न होकर पूरे 2 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी देता है। यानि कि प्लान पूरे 1 महीने तक वैलिड रहता है।
Jio इसके अलावा अपने 349 रुपये के प्लान में डेली 3 जीबी डाटा 28 दिन के लिए प्रदान करता है। साथ ही 999 रुपये के प्लान में 84 दिन के लिए डेली 3 जीबी डाटा सुविधा मिलती है।
Jio के डेली 2GB डाटा प्लान के बाद अब धीरे-धीरे डेली 3GB डाटा प्लान की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है। बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब कंपनी कई सस्ते प्लान के तहत भी डेली 3GB डाटा बेनेफिट्स प्रदान करने लगी है।