iPhone 17e अगले साल होगा किफायती Apple फोन के तौर पर पेश, अभी जानें क्या होगा खास
Apple अपनी लाइनअप में ज्यादा किफायती ऑप्शन iPhone 17e शामिल करने वाला है। iPhone 17e अगले साल बसंत मौसम में लॉन्च होगा। इसके साथ कई अन्य नए Apple प्रोडक्ट भी लॉन्च होंगे, जिसमें नए M5 MacBook Pro, नए iPad और Mac के लिए एक नया एक्सटर्नल मॉनिटर शामिल होंगे। iPhone 17e में Apple का लेटेस्ट A19 चिपसेट दिया जा सकता है। इसमें सिंगल 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा शामिल होगा।