Honor आने वाले दिनों में चीन में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है। कंपनी 12 जुलाई को शेन्जेन में एक लॉन्च इवेंट में टैबलेट और लैपटॉप के साथ अगली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इसी इवेंट में MagicPad 2 टैबलेट को भी पेश किया जाना है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इस अपकमिंग टैबलेट के डिस्प्ले की डिटेल्स को शेयर किया है। Honor का कहना है कि MagicPad 2 3K 144Hz डिस्प्ले के साथ आने वाला इंडस्ट्री का पहला टैबलेट होगा। जल्द आयोजित होने वाले इस इवेंट में कंपनी Honor Magic V3, Magic Vs3 और MagicBook Art 14 Notebook को भी लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा, कंपनी कुछ AI-बैक्ड फीचर्स को भी घोषित करने जा रही है, जिन्हें हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में दिखाया गया था।
Honor ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक
पोस्ट के जरिए बताया कि अपकमिंग Honor MagicPad 2 3K 144Hz OLED डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला इंडस्ट्री फर्स्ट टैबलेट होगा। कंपनी पहले ही टीजर के जरिए यह दावा कर चुकी है कि अपकमिंग टैबलेट में AI डिफोकसेस आई प्रोटेक्शन मिलेगा। इतना ही नहीं, Honor इशारा कर रहा है कि टैबलेट की स्क्रीन Apple iPad Pro से बेहतर होगी। MagicPad 2 में 12.3-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसे इंडस्ट्री की पहली विजन रिलीफ टैबलेट के रूप में लॉन्च करने का भी दावा किया गया है।
Honor MagicPad 2 में 4320Hz PWM डिमिंग और हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग फीचर मिल सकते हैं, जो पहले Honor Magic 6 सीरीज में शामिल किए गए थे। ये फ्लिकर-फ्री एक्सपीरिएंस देने का दावा करते हैं।
टीजर में शेयर की गई तस्वीरें Honor MagicPad 2 के डिजाइन की ओर इशारा करती हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपकमिंग टैबलेट स्लिम बॉडी और बहुत पतले बेजल्स के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले लेकर आएगा। टैबलेट
Honor MagicPad 13 का स्थान ले सकता है, जिसे जुलाई 2023 में पेश किया गया था।
टैबलेट के अलावा, Honor इवेंट में कई अन्य प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाला है। कंपनी स्मार्टफोन और नोटबुक को भी पेश करेगी। Honor के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Magic V3 और Magic Vs3 पिछले वर्ष पेश किए गए
Honor Magic V2 और
Honor Magic Vs2 की जगह लेंगे। Magic V2 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया है। इसमें 6.43 इंच कवर डिस्प्ले और 7.92 इंच की इनर स्क्रीन है। इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।