Apple MacBook Air 2020 'मैजिक कीबोर्ड' के साथ भारत में लॉन्च, यह है कीमत

Apple MacBook Air 2020 को भारत में गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे रंग के विकल्पों में लॉन्च किया गया है। मैकबुक एयर 2020 में पहले आने वाले 13 इंच रेटिना डिस्प्ले को बरकरार रखा गया है, जिसमें 2560x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस पैनल है।

Apple MacBook Air 2020 'मैजिक कीबोर्ड' के साथ भारत में लॉन्च, यह है कीमत

Apple MacBook Air 2020 की भारत में कीमत 92,990 रुपये है

ख़ास बातें
  • MacBook Air 2020 के साथ ऐप्पल ने Mac Mini को भी अपग्रेड किया है
  • Apple ने LiDAR स्कैनर के साथ नया iPad Pro भी पेश किया है
  • ऐप्पल मैकबुक एयर 2020 की भारत में कीमत 92,990 रुपये है
विज्ञापन
Apple ने अपने MacBook Air को अपग्रेड कर दिया है। जहां पिछले मॉडल में बटरफ्लाई स्टाइल कीबोर्ड देखने को मिलता था, वहीं अब नए मॉडल को कंपनी ने "मैजिक कीबोर्ड" के साथ पेश किया है। नया मैकबुक एयर 2020 लैपटॉप नए इंटेल प्रोसेसर, बेहतर आईरिस प्लस ग्राफिक्स और 256 जीबी बेस स्टोरेज के साथ आता है। Apple का दावा है कि मैकबुक एयर 2020 में यूज़र्स को पूरे दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। पिछले मैकबुक एयर मॉडल के मुकाबले इस लैपटॉप की चेसिस में कोई बदलाव नहीं दिखता है। MacBook Air 2020 में भी कंपनी ने पिछले मॉडल की तरह एल्यूमीनियम डिज़ाइन को बरकरार रखा है। इसके अलावा इस लैपटॉप में भी टच आईडी सपोर्ट दिया गया है। नई मैकबुक एयर के साथ ऐप्पल ने Mac Mini को भी दो गुना स्टोरेज क्षमता के साथ अपडेट किया है। इसका अमेरिकी बेस प्राइस 799 डॉलर (लगभग 59,320 रुपए) है। इसके अलावा LiDAR स्कैनर के साथ कंपनी ने एक नया iPad Pro भी पेश किया है।
 

MacBook Air 2020 price in India

भारत में मैकबुक एयर 2020 की कीमत 92,990 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत इसके 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की है। ऐप्पल के अन्य स्टोरेज मॉडल भी हैं, जिनकी कीमत का खुलासा होना बाकी है। कंपनी ने इसे गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे रंग के विकल्पों में लॉन्च किया है। नए MacBook Air की उपलब्धता कr जानकारी भी फिलहाल नहीं दी गई है। अमेरिका में यह 999 डॉलर (लगभग 74,200 रुपये) के बेस प्राइस पर लॉन्च हुआ है।

मैकबुक एयर 2020 के अलावा ऐप्पल ने मैक मिनी के स्टोरेज को भी बढ़ा कर 256 जीबी कर दिया है, जिसकी कीमत 74,900 रुपये है। इसके नए 512 जीबी स्टोरेज विकल्प को 1,04,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।
 

MacBook Air 2020 specifications, features

मैकबुक एयर 2020 की खासियत मैजिक कीबोर्ड है, जिसे पहले 16 इंच के मैकबुक प्रो पर पेश किया गया था। नए कीबोर्ड में भी मैकबुक प्रो की तरह 1 मिलिमीटर की 'Key Travel' मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह कीबोर्ड शांत टाइपिंग अनुभव देता है। कीबोर्ड एक एंबियंट लाइट सेंसर के साथ बैकलिट कीज़ को बरकरार रखता है।

नए कीबोर्ड के अलावा MacBook Air 2020 में 10वीं जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर है, जो कंपनी के मुताबिक, पिछले वर्ज़न से दो गुना तेज परफॉर्मेंस देता है। इसमें ग्राहक 1.1 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर इंटेल कोर i3 और 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटेल कोर i5 विकल्पों में से चुन सकते हैं। इसके अलावा इसमें इंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स के साथ थंडरबोल्ट 3-सक्षम एक्सटर्नल ग्राफिक्स प्रोसेसर के लिए भी सपोर्ट है। Apple का दावा है कि MacBook Air 2020 पर नया हार्डवेयर पिछली जनरेशन के मॉडल की तुलना में 80 प्रतिशत तेज ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देता है।

मैकबुक एयर 2020 में पहले आने वाले 13 इंच रेटिना डिस्प्ले को बरकरार रखा गया है, जिसमें 2560x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस पैनल और 227ppi पिक्सल डेंसिटी है। डिस्प्ले पैनल का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और यह ट्रू टोन तकनीक के साथ आता है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, नया मैकबुक एयर 3,733MHz स्पीड वाले 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ आता है।

नए मैकबुक एयर में ऐप्पल T2 सिक्योरिटी चिप भी शामिल है। बेहतर लॉगिन अनुभव के लिए इसमें टच आईडी समर्थन भी है। पिछले मैकबुक एयर की तरह ही नए मॉडल में भी थ्री-माइक ऐरे और फोर्स टच ट्रैकपैड दिया गया है। डिवाइस में डेटा ट्रांसफर, चार्जिंग और वीडियो आउटपुट के लिए थंडरबोल्ट 3 पोर्ट भी हैं। इसके अलावा यह 6K एक्सटर्नल डिस्प्ले को सपोर्ट करता है।

Apple MacBook Air 2020 में एक बिल्ट-इन 49.9-वाट-घंटे की लिथियम-पॉलीमर बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 11 घंटे तक का वायरलेस वेब समय या एक बार चार्ज करने पर 30 दिनों तक का स्टैंडबाय समय देने में सक्षम है। इसके अलावा नए मॉडल का वज़न 1.29 किलोग्राम है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Compact, all-metal body
  • Sharp and vivid display
  • Excellent keyboard
  • Decent overall performance
  • Good battery life
  • कमियां
  • Average-quality webcam
  • Runs hot under load
डिस्प्ले साइज13.30-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन2560x1600 पिक्सल
Touchscreenनहीं
प्रोसेसरकोर आई3
रैम8 जीबी
ओएसmacOS
एसएसडी256GB
ग्राफ़िक्सइंटीग्रेटिड ग्राफिक प्रोसेसर
वज़न1.29 किलो
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor Magic 8 Pro में मिल सकता है 6.71 इंच क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले 
  2. U&i ने भारत में लॉन्च किए पावर बैंक और TWS ईयरबड्स, कीमत Rs 799 से शुरू
  3. Amazon Sale: Daikin, LG और कई ब्रांड्स के 5-स्टार स्प्लिट ACs पर बड़ा डिस्काउंट
  4. Flipkart की सेल में Motorola Edge 60 Pro, Moto Razr 60 और कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट
  5. Ather Service Carnival 2025: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का 'Free' हेल्थ चेक और बॉडी पार्ट्स पर 20% डिस्काउंट!
  6. Flipkart दीवाली सेल में 7 हजार से सस्ता Smart TV, सिर्फ 6100 रुपये में रेफ्रिजरेटर, ये हैं जबरदस्त डील
  7. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, क्वाड कैमरा यूनिट
  8. 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung W26, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. 12 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के ईमेल हुए Zoho पर ट्रांसफर, सुरक्षा पर है खास ध्यान
  10. UPI पेमेंट अब चश्मे से! Lenskart ला रहा है स्मार्ट ग्लासेस, QR को देखो और हो जाएगा पेमेंट!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »