Apple ने अपने MacBook Air को अपग्रेड कर दिया है। जहां पिछले मॉडल में बटरफ्लाई स्टाइल कीबोर्ड देखने को मिलता था, वहीं अब नए मॉडल को कंपनी ने "मैजिक कीबोर्ड" के साथ पेश किया है। नया मैकबुक एयर 2020 लैपटॉप नए इंटेल प्रोसेसर, बेहतर आईरिस प्लस ग्राफिक्स और 256 जीबी बेस स्टोरेज के साथ आता है। Apple का दावा है कि मैकबुक एयर 2020 में यूज़र्स को पूरे दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। पिछले मैकबुक एयर मॉडल के मुकाबले इस लैपटॉप की चेसिस में कोई बदलाव नहीं दिखता है। MacBook Air 2020 में भी कंपनी ने पिछले मॉडल की तरह एल्यूमीनियम डिज़ाइन को बरकरार रखा है। इसके अलावा इस लैपटॉप में भी टच आईडी सपोर्ट दिया गया है। नई मैकबुक एयर के साथ ऐप्पल ने Mac Mini को भी दो गुना स्टोरेज क्षमता के साथ अपडेट किया है। इसका अमेरिकी बेस प्राइस 799 डॉलर (लगभग 59,320 रुपए) है। इसके अलावा LiDAR स्कैनर के साथ कंपनी ने एक नया iPad Pro भी पेश किया है।
MacBook Air 2020 price in India
भारत में मैकबुक एयर 2020 की कीमत 92,990 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत इसके 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की है। ऐप्पल के अन्य स्टोरेज मॉडल भी हैं, जिनकी कीमत का खुलासा होना बाकी है। कंपनी ने इसे गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे रंग के विकल्पों में लॉन्च किया है। नए MacBook Air की उपलब्धता कr जानकारी भी फिलहाल नहीं दी गई है। अमेरिका में यह 999 डॉलर (लगभग 74,200 रुपये) के बेस प्राइस पर लॉन्च हुआ है।
मैकबुक एयर 2020 के अलावा
ऐप्पल ने मैक मिनी के स्टोरेज को भी बढ़ा कर 256 जीबी कर दिया है, जिसकी कीमत 74,900 रुपये है। इसके नए 512 जीबी स्टोरेज विकल्प को 1,04,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।
MacBook Air 2020 specifications, features
मैकबुक एयर 2020 की खासियत मैजिक कीबोर्ड है, जिसे पहले 16 इंच के मैकबुक प्रो पर पेश किया गया था। नए कीबोर्ड में भी मैकबुक प्रो की तरह 1 मिलिमीटर की 'Key Travel' मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह कीबोर्ड शांत टाइपिंग अनुभव देता है। कीबोर्ड एक एंबियंट लाइट सेंसर के साथ बैकलिट कीज़ को बरकरार रखता है।
नए कीबोर्ड के अलावा MacBook Air 2020 में 10वीं जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर है, जो कंपनी के मुताबिक, पिछले वर्ज़न से दो गुना तेज परफॉर्मेंस देता है। इसमें ग्राहक 1.1 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर इंटेल कोर i3 और 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटेल कोर i5 विकल्पों में से चुन सकते हैं। इसके अलावा इसमें इंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स के साथ थंडरबोल्ट 3-सक्षम एक्सटर्नल ग्राफिक्स प्रोसेसर के लिए भी सपोर्ट है। Apple का दावा है कि MacBook Air 2020 पर नया हार्डवेयर पिछली जनरेशन के मॉडल की तुलना में 80 प्रतिशत तेज ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देता है।
मैकबुक एयर 2020 में पहले आने वाले 13 इंच रेटिना डिस्प्ले को बरकरार रखा गया है, जिसमें 2560x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस पैनल और 227ppi पिक्सल डेंसिटी है। डिस्प्ले पैनल का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और यह ट्रू टोन तकनीक के साथ आता है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, नया मैकबुक एयर 3,733MHz स्पीड वाले 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ आता है।
नए मैकबुक एयर में ऐप्पल T2 सिक्योरिटी चिप भी शामिल है। बेहतर लॉगिन अनुभव के लिए इसमें टच आईडी समर्थन भी है। पिछले मैकबुक एयर की तरह ही नए मॉडल में भी थ्री-माइक ऐरे और फोर्स टच ट्रैकपैड दिया गया है। डिवाइस में डेटा ट्रांसफर, चार्जिंग और वीडियो आउटपुट के लिए थंडरबोल्ट 3 पोर्ट भी हैं। इसके अलावा यह 6K एक्सटर्नल डिस्प्ले को सपोर्ट करता है।
Apple MacBook Air 2020 में एक बिल्ट-इन 49.9-वाट-घंटे की लिथियम-पॉलीमर बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 11 घंटे तक का वायरलेस वेब समय या एक बार चार्ज करने पर 30 दिनों तक का स्टैंडबाय समय देने में सक्षम है। इसके अलावा नए मॉडल का वज़न 1.29 किलोग्राम है।