iPad (2022) की Apple ने गिराई कीमत, मिल रहा इतना सस्ता

iPad (2022) में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 4K रेजॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल रियर कैमरा है।

iPad (2022) की Apple ने गिराई कीमत, मिल रहा इतना सस्ता

Photo Credit: Apple

iPad (2022) में 10.9 इंच की Liquid Retina डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • iPad (2022) में 10.9 इंच की Liquid Retina डिस्प्ले दी गई है।
  • iPad (2022) A14 Bionic चिप पर चलता है।
  • iPad (2022) में 12MP का रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा है।
विज्ञापन
Apple ने मंगलवार को नए iPad Air (2024) और iPad Pro (2024) मॉडल के लॉन्च के बाद भारत में iPad (2022) की कीमत में कटौती की है। 2022 में लॉन्च किए गए स्टैंडर्ड iPad का अपग्रेड इस साल के आखिर में आ सकता है, लेकिन ग्राहक कंपनी के वर्तमान जनरेशन के iPad को पहले से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। iPad (10th generation) A14 Bionic प्रोसेसर से लैस है। यहां हम आपको iPad (2022) पर मिलने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


iPad (2022) की कीमत और ऑफर


भारत में iPad (10th generation) के 64GB स्टोरेज वाले वाई-फाई मॉडल की कीमत अब 34,900 रुपये से शुरू होती है जो कि पहले 39,900 रुपये थी। वहीं वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की कीमत रुपये 49,900 रुपये है जो कि पहले 54,900 रुपये थी। इस बीच वाई-फाई सेल्युलर वेरिएंट के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है जो कि पहले 54,900 रुपये थी और वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये है जो कि पहले 74,900 रुपये थी।

Apple का ऑनलाइन स्टोर अब iPad (2022) मॉडल के लिए रिवाइज्ड कीमत दिखाता है और ग्राहक टैबलेट को ब्लू, पिंक, सिल्वर और येलो कलर में ऑर्डर कर सकते हैं या इसे Apple BKC और Apple साकेत दोनों स्टोर्स से ले सकते हैं। Apple की कीमत में कटौती के अलावा अन्य ऑथोराइज्ड Apple रिटेलर्स भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर iPad (10th generation) मॉडल पर अतिरिक्त डिस्काउंट प्रदान कर सकते हैं।


iPad (2022) के स्पेसिफिकेशन


iPad (2022) में 10.9 इंच की Liquid Retina डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,640x2,360 पिक्सल, 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। इसे iPadOS 17 में अपडेट किया जा सकता है। यह वाई-फाई 6 और 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट प्रदान करता है। इसमें लैंडस्केप मोड में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फॉरवर्ड फेसिंग 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है और 4K रेजॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल रियर कैमरा है। यह कंपनी के A14 Bionic चिप पर चलता है। 2022 में Apple ने भारत और ग्लोबल मार्केट में iPad (10th generation) मॉडल लॉन्च किया था। कंपनी के अनुसार, यह टैबलेट,  iPad (2021) की तुलना में 20 प्रतिशत बेहतर CPU और 10 प्रतिशत तक बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Apple
डेविड डेलिमा

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के रूप में, डेविड डेलिमा की ओपन-सोर्स ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »