Apple का iPad Pro, Apple M1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

इनके 128 जीबी, 256 जीबी, और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल्स में 8जीबी की रैम दी गई है। वहीं 1 टीबी और 2 टीबी के मॉडल्स में 16 जीबी रैम दी गई है।

Apple का iPad Pro, Apple M1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

Apple iPad Pro के लिए प्री ऑर्डर 30 अप्रैल से और सेल मई के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

ख़ास बातें
  • ये Apple iPad Pro 11 इंच और 12.9 इंच के साइज में आते हैं
  • इनके 128 जीबी, 256 जीबी, और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल्स में है 8जीबी रैम
  • इन टेबलेट में दिया गया है Apple M1 प्रोसेसर
विज्ञापन
Apple के iPad Pro मॉडल्स स्प्रिंग लोडेड इवेंट में लॉन्च किये गये हैं। इनमें Apple M1 प्रोसेसर दिया गया है। एप्पल के मुताबिक इसके अंदर 8-कोर डिजाइन दिया गया है जिससे यह प्रोसेसर ओरिजनल आईपैड से 75 गुना ज्यादा तेज परफॉर्मेंस देता है। इसकी ग्राफिक परफॉर्मेंस पहली जेनरेश के आईपैड से 1500 गुना ज्यादा और पिछली जेनरेशन से 40 प्रतिशत ज्यादा तेज बताई गई है। ये आईपैड ProMotion डिस्पले के साथ आते हैं. इनमें 5जी सपोर्ट भी है और लेटेस्ट Xbox और PS5 कंट्रोलर भी हैं। इसमें 2TB की स्टोरेज कॉन्फिगरेशन है। iPad Pro मॉडल्स में USB Type-C पोर्ट के द्वारा Thunderbolt सपोर्ट भी दिया गया है।

iPad Pro price

11 इंच के Wi-Fi मॉडल iPad Pro की कीमत $799 (लगभग 60,300 रुपये) और Wi-Fi + Cellular model की कीमत $999 (लगभग 75,400 रूपये) है। 12.9 इंच के Wi-Fi model वाले iPad Pro की कीमत $1,099 (लगभग 82,900 रुपये) से शुरू होती है जबकि Wi-Fi + Cellular model की कीमत $1,299 (लगभग 98,000) रूपये है। कलर ऑप्शन देखें तो 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी, 1टीबी और 2 टीबी के स्टोरेज वाले मॉडल्स में सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर आता है। भारत समेत 31 अन्य देशों में इनका प्री ऑर्डर 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। जबकि सेल मई के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी। भारत में 11 इंच के 128GB Wi-Fi मॉडल वाले iPad Pro की कीमत 71,900 से शुरू होती है। वहीं इसके 128GB Wi-Fi + Cellular model की कीमत 85,900 रूपये है। 12.9 इंच के 128GB Wi-Fi model वाले iPad Pro की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है और Wi-Fi + Cellular मॉडल की कीमत 1,13,900 रुपये है।

iPad Pro specifications

जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है कि ये आईपैड 11 इंच और 12.9 इंच के साइज में आते हैं। इसके 12.9 इंच के साइज मॉडल में लिक्विड रेटिना XDR mini-LED डिस्पले है जिसमें 10,000 से ज्यादा LED लगे हुए हैं। इसका रिजोल्यूशन 2732x2048 पिक्सल है। इसमें प्रो-मोशन, ट्रू टोन और पी3 वाइड कलर सपोर्ट भी है। इसमें HDR के लिए 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दिखाई पड़ती है। 11 इंच के मॉडल में लिक्विड रेटिना डिस्पले है। इसका रिजोल्यूशन 2388x1668 पिक्सल है। इसमें भी प्रो-मोशन, ट्रू टोन और पी3 वाइड कलर सपोर्ट है। HDR के साथ ही इसमें Dolby Vision का सपोर्ट भी है। यह 5जी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। यूएस में ये mmWave सपोर्ट के साथ आते हैं। वहीं सेल्यूलर मॉडल्स में ई-सिम कार्ड का सपोर्ट भी मिल जाता है।

इनके 128 जीबी, 256 जीबी, और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल्स में 8जीबी की रैम दी गई है। वहीं 1 टीबी और 2 टीबी के मॉडल्स में 16 जीबी रैम दी गई है। USB Type-C port अब Thunderbolt और USB 4 हो गया है जिससे वायर्ड कनेक्शन के लिए पिछली जेनरेशन के आईपैड के मुकाबले 4 गुना बैंडविड्थ दी जा सकती है। इससे इनमें कहीं अधिक रिजोल्यूशन देखने को मिल जाता है जिसमें 6k वाला Pro Display XDR भी शामिल है। साथ ही इनके अंदर Wi-Fi 6 (802.11ax) और Bluetooth v5 की कनेक्टिविटी भी दी गई है।

iPad Pro में फ्रंट साइड में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है जो 122 डिग्री FOV (फील्ड ऑफ व्यू) देता है. इसका अपर्चर f/2.4 है जो Center Stage सपोर्ट करता है। इससे सबजेक्ट शॉट में बना रहता है। पीछे की तरफ डिवाइस में दो कैमरा सेंसर हैं। पहला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है जो कि 10 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/2.4 है। यह 125 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू देता है। इसमें हमें LiDAR स्कैनर भी देखने को मिलता है। इसका रियर कैमरा सेटअप 2x तक ऑप्टिकल जूम करने की क्षमता रखता है। इसके M1 प्रोसेसर में मौजूद ISP और Neural Engine की वजह से Smart HDR3 भी इसमें मिलता है। ये आईपैड मैजिक कीबोर्ड को सपोर्ट करते हैं और सेकेन्ड जेनरेशन Apple Pencil को भी सपोर्ट करते हैं।

11 इंच के iPad Pro का वजन 470 ग्राम है और यह 247.6 x 178.5 x 5.9 mm की मेजरमेंट में है। जबकि 12.9 इंच के मॉडल का भार 685 ग्राम है और यह आकार में 280.6 x 214.9 x 6.4 mm का है। इनके साथ 20W का यूएसबी टाइप-सी पावर एडेप्टर मिलता है। जहां तक ऑडियो की बात है तो इनमें चार स्पीकर का सेटअप है और 5 स्टूडियो क्वालिटी वाले माइक्रोफोन भी दिए गए हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ChatGPT for Healthcare: OpenAI ChatGPT की अब हेल्थकेयर में एंट्री! अस्पतालों, डॉक्टर्स को ऐसे होगा फायदा
  2. स्मार्ट गैजेट्स के बाद अब स्मार्ट दवा! चिप वाली गोली पेट में जाके भेजेगी सिग्नल, जानें किस काम आएगी
  3. मोबाइल का इस्तेमाल जल्द हो सकता है महंगा, टेलीकॉम कंपनियों की टैरिफ 15 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी
  4. 7000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Oppo Reno 15C 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  5. साउथ अफ्रीका में नहीं शुरू हो सकता है Starlink, क्योंकि मैं काला नहीं हूं, मस्क ने बताई बड़ी वजह
  6. ट्रैफिक में थकान होगी कम! Ather 450X को अपडेट के जरिए मिला नया क्रूज फीचर
  7. Vivo X200T भारत में लॉन्च होगा 6200mAh बैटरी, 90W चार्जिंग के साथ!
  8. Oppo Find N7 में मिल सकता है बड़ा बुक-स्टाइल डिस्प्ले
  9. Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च, जानें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक
  10. विवाह प्रमाणपत्र या जन्म प्रमाणपत्र कैसे करें डाउनलोड, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »