भारत में Apple iPad Pro (2018) की लॉन्च तारीख से पर्दा उठ गया है। भारत में दो ऐप्पल प्रीमियम रिसेलर से यह जानकारी सामने आई है कि आईपैड प्रो (2018) को 16 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद ठीक उसी दिन से iPad Pro (2018) की बिक्री भी शुरू होगी। ऐप्पल के नए आईपैड की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है, साथ ही लॉन्च ऑफर्स का भी पता चला है। याद करा दें कि पिछले महीने 31 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट के दौरान 11 इंच और 12.9 इंच मॉडल को लॉन्च किया गया था। लॉन्च इवेंट के बाद कंपनी ने iPad Pro (2018) के दोनों ही मॉडल की शुरुआती कीमत से पर्दा उठा दिया था।
iPad Pro (2018) की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स
iPad Pro का 11 इंच और
12.9 इंच मॉडल 64 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1टीबी वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। भारत में 11 इंच के शुरुआती वेरिएंट का दाम 71,900 रुपये। वहीं, 12.9 इंच मॉडल का शुरुआती वेरिएंट 89,900 रुपये में बेचा जाएगा। सेकेंड जेनरेशन Apple Pencil की कीमत 10,990 रुपये है। ऐप्पल के दो प्रीमियम रिसेलर
Maple Store और
Unicorn Store पर प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है। अब बात लॉन्च ऑफर की। बजाज फिनसर्व पर बिना ब्याज वाली ईएमआई के अलावा सिटी और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक (ईएमआई) मिलेगा।
सबसे पहले बात वाईफाई वेरिएंट की। 11 इंच वाले 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 71,900 रुपये और 12.9 इंच वेरिएंट को 89,900 रुपये में मिलेगा। 256 जीबी मॉडल (11 इंच) 85,900 रुपये तो वहीं 12.9 इंच मॉडल 1,03,900 रुपये में बेचा जाएगा। 11 इंच और 12.9 इंच वेरिएंट का 512 जीबी वेरिएंट क्रमश: 1,03,990 रुपये और 1,21,900 रुपये में मिलेगा। 11 इंच और 12.9 इंच वेरिएंट का 1 टीबी वेरिएंट क्रमश: 1,39,900 रुपये और 1,57,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
अब बात वाईफाई और सेल्युलर एडिशन की। 11 इंच और 12.9 इंच वेरिएंट का 64 जीबी वेरिएंट क्रमश: 85,900 रुपये और 1,03,900 रुपये में मिलेगा। 11 इंच और 12.9 इंच वेरिएंट का 256 जीबी वेरिएंट क्रमश: 99,900 रुपये और 1,17,900 रुपये में बेचा जाएगा। 11 इंच और 12.9 इंच वेरिएंट का 512 जीबी वेरिएंट क्रमश: 1,17,900 रुपये और 1,35,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 11 इंच और 12.9 इंच वेरिएंट का 1 टीबी वेरिएंट क्रमश: 1,53,900 रुपये और 1,71,900 रुपये में बेचा जाएगा।
iPad Pro (2018) स्पेसिफिकेशन
नए iPad Pro में 11 इंच और 12.9 इंच के एलसीडी प्रोमोशन लिक्विड रेटिना डिस्प्ले होंगे। ये भी पिक्सल मास्किंग टेक्नोलॉजी से लैस होंगे जिसकी झलक हमें iPhone XR में देखने को मिली है। दोनों ही मॉडल की मोटाई 5.9 मिलीमीटर है। नए ऐप्पल iPad Pro (2018) कंपनी के लेटेस्ट इन-हाउस ऐप्पल ए12एक्स बायोनिक 7एनएम प्रोससर के साथ आते हैं। नए आईपैड प्रो में 1 टीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज की सुविधा है। पहली बार है कि जब किसी आईपैड में न्यूरल इंजन सपोर्ट है।
Face ID भी ऐप्पल की आईपैड प्रो सीरीज़ का हिस्सा है। फेस आईडी ट्रूडेप्थ कैमरा के दम पर काम करता है। फेस आईडी एनिमोजी और मैमोजी के लिए सपोर्ट लाता है। यह पोर्ट्रेट के साथ लैंडस्केप मोड में काम करता है। iPad Pro 2018 मॉडल में iPhone X जैसे गैस्चर नेविगेशन है। यह पहला आईओएस डिवाइस है जिसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अतिरिक्त आईपैड प्रो पावर बैंक का काम भी कर सकता है। नए आईपैड में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक की छुट्टी कर दी गई है। डिवाइस में ट्रू टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है। नए आईपैड प्रो से यूज़र 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इस प्रीमियम टैबलेट के बारे में 10 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा है।