ChatGPT Down: 2 महीने में चौथी बार डाउन हुआ ChatGPT!
ChatGPT डाउन हो गया है। यह पिछले दो महीने में चौथी बार है, जब OpenAI के पॉपुलर AI चैटबॉट का सर्वर डाउन रिपोर्ट किया गया है। सबसे पहले ChatGPT में 8 नवंबर, 2024 को सर्वर लेवल आउटेज रिपोर्ट की गई थी, जिसके बाद 11 दिसंबर, 2024 और बाद में उसी महीने आउटेज रिपोर्ट की गई। वेबसाइट्स व प्लेटफॉर्म्स में आउटेज रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट के मुताबिक, 23 जनवरी को आई लेटेस्ट आउटेज की रिपोर्टिंग शाम 5 बजे से शुरू हुई।