दिवाली, भाईदूज और छठ का त्योहार आ रहा है तो ऐसे में रेलवे की यात्रा सबसे ज्यादा बढ़ रही है।
Photo Credit: Unsplash/Anirudh
भारतीय रेल
दिवाली, भाईदूज और छठ का त्योहार आ रहा है तो ऐसे में रेलवे की यात्रा सबसे ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए IRCTC ऐप और वेबसाइट का उपयोग किया जा रहा है। अब यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि IRCTC की वेबसाइट आज यानी कि शुक्रवार 17 अक्टूबर, 2025 को ठीक से काम नहीं कर रही है। आउटेज रिपोर्ट करने वाले डाउनडिटेक्टर ने इसकी जानकारी दी और यात्रियों ट्रेन की टिकट बुक करने में असमर्थ होने पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जमकर शिकायत की। आइए जानते हैं कि IRCTC क्यों काम नहीं कर रही है।
देशभर में दिवाली का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा, जिससे पहले यह दिक्कत आई है। वेबसाइट आउटेज रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर 6,000 से ज्यादा शिकायते दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकतर ने सुबह 10 बजे के बाद शिकायतें दर्ज की हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 48 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट की शिकायत की है, 37 प्रतिशत ने ऐप की और 14 प्रतिशत ने टिकटिंग के ठीक से काम न करने की जानकारी दी है।
IRCTC की वेबसाइट पर सर्विस उपलब्ध न होने के चलते स्टेटमेंट में कहा गया कि यह सर्वर अस्थायी तौर पर रिक्वेस्ट को पूरा करने में असमर्थ है। एरर कोड 119 है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स ने IRCTC के ठीक से काम न करने पर शिकायतें दर्ज की, क्योंकि सर्वर में खामी के चलते फेस्टिवल सीजन में टिकट बुक करने या ट्रैवल का प्लान बनाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यूजर्स ने X पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की हैं।
Every year, same story: IRCTC fails again during Diwali tatkal bookings
— Mahua Dwivedi (@MahuaDwivedi) October 17, 2025
Booking timings 10:00 AM
Till 10:07 AM: Site unreachable
By the time it opens, tickets gone
For a platform that knows festive rush is coming, how does this still happen? #IRCTC #Tatkal #DiwaliTravel #Diwali pic.twitter.com/DNOdA9qbzf
🚨 @IRCTCofficial @AshwiniVaishnaw
— Shivamthak (@Shivam_Thak) October 17, 2025
Once again, IRCTC servers down during Tatkal booking right in the middle of the Diwali. When will IRCTC get a reliable system to handle peak traffic?
Railways deserve better tech for the world's largest passenger network. 🚆 pic.twitter.com/SNH1vYSbms
Irctc website/app crashed from too many bookings and users pic.twitter.com/xwF4vwZHoj
— LOLster (@LOLster_01) October 17, 2025
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन