Honor Play 8T : चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड ने अपने होम मार्केट में इसे पेश किया है। फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले वाला पैनल, 50MP का कैमरा, 12GB तक रैम, 256 जीबी स्टोरेज जैसी खूबियां हैं।
हुवावे के स्वामित्व वाले हॉनर ब्रांड ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन हॉनर वी9 प्ले लॉन्च कर दिया है। हॉनर वी9 प्ले के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,800 रुपये) और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 11, 800 रुपये) है।