Google Pixel 9a अगले साल मार्च की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। Pixel 9a में पिछले मॉडल Pixel 8a के 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे को हटाकर एक नया प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसमें पिछले मॉडल के 13 मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर को बरकरार रखने की संभावना है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
गूगल के Pixel 9 Pro में 6.3 इंच (1,280 x 2,856 पिक्सल) Super Actua (LTPO) OLED डिस्प्ले 495 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ है
Audio Magic Eraser नाम का फीचर भी इसमें बताया गया है। यह वीडियो के बैकग्राउंड में से अनचाहे शोर को हटा देगा। लीक यह भी बताता है कि फोन ब्लैक और ब्लू कलर्स में आएगा।