Google Pixel 8a स्मार्टफोन कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल में खबर आई थी कि इस स्मार्टफोन को Google I/O इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है, जोकि मई में होगा। हाल में एक टिप्सटर ने इस फोन को अमेरिकी वेबसाइट पर स्पॉट किया। लीकर इवान ब्लास ने Pixel 8a को UScellular की वेबसाइट पर स्पॉट किया, जहां उसका ट्यूटोरियल अपलोड किया गया था। खास बात है कि कुछ वक्त बाद उसे वेबसाइट से हटा दिया गया, लेकिन ब्लास काफी समझदार निकले।
ब्लास ने उस ट्यूटोरियल का
स्क्रीनशॉट ले लिया। उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है। रिपोर्टों के अनुसार अपकमिंग पिक्सल फोन को Porcelain, Bay और Mint कलर के अलावा Obsidian वेरिएंट में लाया जा सकता है।
डिजाइन के मामले में भी यह फोन Pixel 7a से हटकर हो सकता है। इसमें कर्व्ड एजेज और मोटे बेजल्स दिख सकते हैं। फोन के बैक साइड का पता अभी नहीं चला है। मुमकिन है कि कंपनी ग्लॉसी के बजाए मैट फिनिश पर फोकस करे।
लीकर्स को ऐसा सुनाई दे रहा है कि Pixel 8a में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,400 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस होगी। इस फाेन में Tensor G3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। ऐसी खबरें भी हैं कि Pixel 8a में फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी। इस स्मार्टफोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है।
Google I/O इवेंट 14 मई को आयोजित हो सकता है। कंपनी हर साल इस इवेंट में अपने नए प्रोजेक्ट्स से पर्दा हटाती है। मुमकिन है कि वह इस इवेंट में नए पिक्सल फोन को ला सकती है। इसकी प्राइसिंग पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। जो भी डिटेल्स आई हैं, वो लीक पर बेस्ड हैं। गूगल ने आधिकारिक रूप से कोई इन्फर्मेशन नहीं दी है।