Google अपने अगले मिड-रेंज स्मार्टफोन Google Pixel 9a को 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है। हाल ही में पता चला है कि आगामी स्मार्टफोन एक महत्वपूर्ण कैमरा अपग्रेड के साथ आएगा। Pixel 9a में पिछले मॉडल Pixel 8a के 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे को हटाकर एक नया प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसमें पिछले मॉडल के 13 मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर को बरकरार रखने की संभावना है। यह 'ऐड मी' फीचर के साथ आने की उम्मीद है। आइए Google Pixel 9a के बारे में विस्तार से जानते हैं।
एंड्रॉइड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 9a में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। यह Pixel 7a और
Pixel 8a पर उपलब्ध 64 मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर से डाउनग्रेड हो सकता है, Pixel 9a का प्राइमरी कैमरा Pixel 9 Pro Fold में दिए गए 48 मेगापिक्सल शूटर के बराबर ही हो सकता है। कम रेजॉल्यूशन के बावजूद बड़े अपर्चर वाला नया प्राइमरी कैमरा बेहतर दिखने वाली फोटो प्रदान करता है।
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि Pixel 9a में अपने पिछले मॉडल की तरह 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा होगा। गूगल के नए फोन में 'ऐड मी' कैमरा फीचर मिल सकता है, जो इस साल की शुरुआत में Pixel 9 सीरीज के साथ आया था। यह AI बेस्ड फीचर्स यूजर्स को ग्रुप फोटो क्लिक करने की अनुमति देता है।
Google Pixel 9a Specifications, Features
Google Pixel 9a की अगले साल सामान्य समय से पहले लॉन्च होने की उम्मीद है, वहीं प्री-ऑर्डर मार्च, 2025 से शुरू हो सकते हैं। आगामी मॉडल Pixel 8a से थोड़ा लंबा और चौड़ा हो सकता है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 154.7 मिमी, चौड़ाई 73.2 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी हो सकती है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है और इसमें पीछे की ओर एक फ्लैट कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। पिछली लीक के अनुसार, Google Pixel 9a पोर्सिलेन (सफेद), आईरिस (नीला बैंगनी), ओब्सीडियन (काला) और पेओनी (गुलाबी) रंगों में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड आ सकता है। इस स्मार्टफोन में Tensor G4 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है। Google नए फोन के लिए 7 साल का एंड्रॉइड अपग्रेड दे सकता है।