गूगल लाया फैमिली ग्रुप, कैलेंडर और फोटो साझा करना हुआ आसान
पिछले कुछ सालों में गूगल ने अपनी सेवाओं में कुछ काम के फैमिली शेयरिंग फ़ीचर जोड़े हैं। गूगल का इरादा इसके जरिए यूज़र के लिए अपने प्रियजनों के साथ कंटेट को आसानी से साझा कर सकने का है। सर्च दिग्गज़ ने पहले ही अपने यूज़र को म्यूज़िक शेयर करने और गूगल प्लसे 'गूगल प्ले म्यूज़िक फैमिली प्लान' व 'गूगल प्ले फैमिली लाइब्रेरी' जैसे दूसरे कंटेट साझा करने की सुविधा दी है। लेकिन, अब यूट्यूब टीवी, कैलेंडर, फोटोज़ और कीप में भी 'फैमिली ग्रुप' की शुरुआत कर दी गई है।