• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • ये 9 ऐप्स चुरा रहे थे आपका महत्वपूर्ण डेटा! Google ने Play Store से हटाए ऐप्स

ये 9 ऐप्स चुरा रहे थे आपका महत्वपूर्ण डेटा! Google ने Play Store से हटाए ऐप्स

Google ने अपने प्ले स्टोर से नौ ऐप हटा दिए हैं, जब शोधकर्ताओं ने दिखाया कि उन्होंने चुपके से यूजर्स के फेसबुक लॉग-इन क्रेडेंशियल चुरा लिए हैं। ऐप्स उन नामों के तहत छिपे हुए थे जो रोजमर्रा के उपयोगी टूल और ऐप्स की तरह लगते थे। इनमें रबिश क्लीनर (Rubbish Cleaner)और Horoscope Daily शामिल हैं।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
ये 9 ऐप्स चुरा रहे थे आपका महत्वपूर्ण डेटा! Google ने Play Store से हटाए ऐप्स

Google Play Store ने अब इन सभी नौ ऐप्स को हटा दिया है।

ख़ास बातें
  • Dr. Web एंटीवायरस सर्विस ने इन ऐप्स की खोज की।
  • ऐप्स ने Facebook के लॉग-इन पेज की हूबहू नकल दिखाकर चुराया यूजर्स डेटा।
  • ऐप्स में शामिल PIP Photo को अधिकतम 5.8 मिलियन डाउनलोड मिले।
विज्ञापन
Google ने अपने प्ले स्टोर से नौ ऐप हटा दिए हैं, जब शोधकर्ताओं ने दिखाया कि उन्होंने चुपके से यूजर्स के फेसबुक लॉग-इन क्रेडेंशियल चुरा लिए हैं। ऐप्स उन नामों के तहत छिपे हुए थे जो रोजमर्रा के उपयोगी टूल और ऐप्स की तरह लगते थे। इनमें रबिश क्लीनर (Rubbish Cleaner)और Horoscope Daily शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन मैलिशिअस ऐप्स के Google Play स्टोर पर लगभग 5.9 मिलियन संयुक्त डाउनलोड थे जबकि अकेले पीआईपी फोटो (PIP Photo) के साथ 5.8 मिलियन डाउनलोड थे। इनमें मैलवेयर के पांच अलग-अलग प्रकार थे। Google ने इससे पहले निजता के उल्लंघन को लेकर बच्चों के लिए बने तीन ऐप्स को हटा दिया था।

डॉ. वेब (Dr. Web), एक एंटीवायरस सर्विस, की रिपोर्ट कहती है कि उनके मैलवेयर विश्लेषकों ने नौ संदेहास्पद ऐप्स की खोज की। जिनमें Processing Photo, App Lock Keep, Rubbish Cleaner, Horoscope Daily, Horoscope Pi, App Lock Manager, Lockit Master, Inwell Fitness, and PIP Photo ऐप्स थीं। इन ऐप्स ने कथित तौर पर ट्रोजन मैलवेयर के रूप में काम किया और यूजर्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से लॉग इन करके विज्ञापनों को डिसेबल करने का विकल्प प्रदान करने के बाद यूजर्स के फेसबुक लॉग-इन क्रेडेंशियल्स को चुरा लिया। डॉ. वेब की रिपोर्ट को Ars Technica ने देखा।

इन ऐप्स ने Facebook के लॉग-इन पेज की हूबहू नकल दिखाकर यूजर्स को बरगलाया। इसके बजाय ऐप्स ने एक जावास्क्रिप्ट कमांड लोड किया जिसने उनके लॉग-इन क्रेडेंशियल्स को चुरा लिया। ऐप्स ने स्पष्ट रूप से ऑथराइजेशन सेशन से ब्राउज़र कुकीज़ भी चुरा लीं। सभी मैलवेयर वेरिएंट थे और उन सभी ने कथित तौर पर यूजर्स का डेटा चोरी करने के लिए एक समान जावास्क्रिप्ट कोड का उपयोग किया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मैलवेयर वेरिएंट में से तीन देशी एंड्रॉइड ऐप थे, और दो Google के फ़्लटर एसडीके (Flutter SDK) का उपयोग करके बनाए गए थे।

डॉ. वेब द्वारा पहचाने गए मैलवेयर वेरिएंट हैं-
Android.PWS.Facebook.13, Android.PWS.Facebook.14, Android.PWS.Facebook.15, Android.PWS.Facebook.17, and Android.PWS.Facebook.18.

Google के एक प्रवक्ता ने Ars Technica को बताया कि उन्होंने गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) से सभी नौ ऐप के ऐप डेवलेपर्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जो इन डेवलेपर अकाउंट्स को बाज़ार में कोई भी नया ऐप प्रकाशित करने से रोक देगा। यह Google का एक सकारात्मक कदम है, मगर एक अलग नाम के तहत एक नया डेवलेपर खाता 25 डॉलर (लगभग 1,900 रुपये) के मामूली शुल्क के साथ बनाया जा सकता है।

यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे किसी अज्ञात डेवलपर से कोई ऐप डाउनलोड न करें, भले ही ऐप के कितने भी डाउनलोड हों। इस मामले में, PIP Photo को अधिकतम 5.8 मिलियन डाउनलोड मिले, इसके बाद 500,000 डाउनलोड पर Processing Photo था। जिस किसी यूजर ने भी इन ऐप्स को डाउनलोड किया है, उसे संदिग्ध गतिविधियों के लिए अपने डिवाइस और फेसबुक अकाउंट की अच्छी तरह जांच करनी चाहिए।

Play Video
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X9 सीरीज में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा, जानें सबकुछ
  2. 8000 रुपये सस्ता मिल रहा Realme 13 Pro, जानें क्या है पूरी डील
  3. Honor Play 60, Play 60m लॉन्च, Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
  4. Realme GT 7 लॉन्च से पहले 3C सर्टिफिकेशन में दिखा, 100W चार्जिंग के साथ होंगे ये धांसू फीचर्स!
  5. एयर इंडिया ने बैगेज ट्रैकिंग के लिए Apple AirTag सपोर्ट किया पेश, जानें कैसे करता है काम
  6. Uber for Teens: बच्चों को कैब में अकेले भेजने की टेंशन खत्म! Uber लाई खास सर्विस, ऐसे करें बुक
  7. Honor करेगी बड़ा धमाका, ला रही 8000mAh बैटरी वाला सबसे 'पावर'फुल फोन!
  8. भारत में BMW के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स में तीन गुना की बढ़ोतरी
  9. Ola Electric ने शुरू की हायपर डिलीवरी, कस्टमर्स को कुछ घंटे में मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर
  10. CMF Phone 2 भारत में जल्द होगा लॉन्च? Flipkart पर लाइव हुआ टीजर पेज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »