• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • ये 9 ऐप्स चुरा रहे थे आपका महत्वपूर्ण डेटा! Google ने Play Store से हटाए ऐप्स

ये 9 ऐप्स चुरा रहे थे आपका महत्वपूर्ण डेटा! Google ने Play Store से हटाए ऐप्स

Google ने अपने प्ले स्टोर से नौ ऐप हटा दिए हैं, जब शोधकर्ताओं ने दिखाया कि उन्होंने चुपके से यूजर्स के फेसबुक लॉग-इन क्रेडेंशियल चुरा लिए हैं। ऐप्स उन नामों के तहत छिपे हुए थे जो रोजमर्रा के उपयोगी टूल और ऐप्स की तरह लगते थे। इनमें रबिश क्लीनर (Rubbish Cleaner)और Horoscope Daily शामिल हैं।

ये 9 ऐप्स चुरा रहे थे आपका महत्वपूर्ण डेटा! Google ने Play Store से हटाए ऐप्स

Google Play Store ने अब इन सभी नौ ऐप्स को हटा दिया है।

ख़ास बातें
  • Dr. Web एंटीवायरस सर्विस ने इन ऐप्स की खोज की।
  • ऐप्स ने Facebook के लॉग-इन पेज की हूबहू नकल दिखाकर चुराया यूजर्स डेटा।
  • ऐप्स में शामिल PIP Photo को अधिकतम 5.8 मिलियन डाउनलोड मिले।
विज्ञापन
Google ने अपने प्ले स्टोर से नौ ऐप हटा दिए हैं, जब शोधकर्ताओं ने दिखाया कि उन्होंने चुपके से यूजर्स के फेसबुक लॉग-इन क्रेडेंशियल चुरा लिए हैं। ऐप्स उन नामों के तहत छिपे हुए थे जो रोजमर्रा के उपयोगी टूल और ऐप्स की तरह लगते थे। इनमें रबिश क्लीनर (Rubbish Cleaner)और Horoscope Daily शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन मैलिशिअस ऐप्स के Google Play स्टोर पर लगभग 5.9 मिलियन संयुक्त डाउनलोड थे जबकि अकेले पीआईपी फोटो (PIP Photo) के साथ 5.8 मिलियन डाउनलोड थे। इनमें मैलवेयर के पांच अलग-अलग प्रकार थे। Google ने इससे पहले निजता के उल्लंघन को लेकर बच्चों के लिए बने तीन ऐप्स को हटा दिया था।

डॉ. वेब (Dr. Web), एक एंटीवायरस सर्विस, की रिपोर्ट कहती है कि उनके मैलवेयर विश्लेषकों ने नौ संदेहास्पद ऐप्स की खोज की। जिनमें Processing Photo, App Lock Keep, Rubbish Cleaner, Horoscope Daily, Horoscope Pi, App Lock Manager, Lockit Master, Inwell Fitness, and PIP Photo ऐप्स थीं। इन ऐप्स ने कथित तौर पर ट्रोजन मैलवेयर के रूप में काम किया और यूजर्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से लॉग इन करके विज्ञापनों को डिसेबल करने का विकल्प प्रदान करने के बाद यूजर्स के फेसबुक लॉग-इन क्रेडेंशियल्स को चुरा लिया। डॉ. वेब की रिपोर्ट को Ars Technica ने देखा।

इन ऐप्स ने Facebook के लॉग-इन पेज की हूबहू नकल दिखाकर यूजर्स को बरगलाया। इसके बजाय ऐप्स ने एक जावास्क्रिप्ट कमांड लोड किया जिसने उनके लॉग-इन क्रेडेंशियल्स को चुरा लिया। ऐप्स ने स्पष्ट रूप से ऑथराइजेशन सेशन से ब्राउज़र कुकीज़ भी चुरा लीं। सभी मैलवेयर वेरिएंट थे और उन सभी ने कथित तौर पर यूजर्स का डेटा चोरी करने के लिए एक समान जावास्क्रिप्ट कोड का उपयोग किया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मैलवेयर वेरिएंट में से तीन देशी एंड्रॉइड ऐप थे, और दो Google के फ़्लटर एसडीके (Flutter SDK) का उपयोग करके बनाए गए थे।

डॉ. वेब द्वारा पहचाने गए मैलवेयर वेरिएंट हैं-
Android.PWS.Facebook.13, Android.PWS.Facebook.14, Android.PWS.Facebook.15, Android.PWS.Facebook.17, and Android.PWS.Facebook.18.

Google के एक प्रवक्ता ने Ars Technica को बताया कि उन्होंने गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) से सभी नौ ऐप के ऐप डेवलेपर्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जो इन डेवलेपर अकाउंट्स को बाज़ार में कोई भी नया ऐप प्रकाशित करने से रोक देगा। यह Google का एक सकारात्मक कदम है, मगर एक अलग नाम के तहत एक नया डेवलेपर खाता 25 डॉलर (लगभग 1,900 रुपये) के मामूली शुल्क के साथ बनाया जा सकता है।

यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे किसी अज्ञात डेवलपर से कोई ऐप डाउनलोड न करें, भले ही ऐप के कितने भी डाउनलोड हों। इस मामले में, PIP Photo को अधिकतम 5.8 मिलियन डाउनलोड मिले, इसके बाद 500,000 डाउनलोड पर Processing Photo था। जिस किसी यूजर ने भी इन ऐप्स को डाउनलोड किया है, उसे संदिग्ध गतिविधियों के लिए अपने डिवाइस और फेसबुक अकाउंट की अच्छी तरह जांच करनी चाहिए।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco M7 Plus 5G के नए RAM वेरिएंट की भारत में 22 सितंबर से होगी बिक्री
  2. Wifi कवरेज की टेंशन खत्म, घर के कोने-कोने में हाई-स्पीड इंटरनेट, वो भी 99 रुपये में!
  3. iPhone Air vs Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  4. 15 हजार जॉब्स कट करने के बाद Microsoft ने एंप्लॉयीज को कहा, 1 हफ्ते में 3 दिन आएं ऑफिस!
  5. गाजा में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले वर्कर्स को बाहर करेगी Microsoft
  6. Vivo X300 सीरीज अगले महीने हो सकती है लॉन्च, Pro मॉडल में होगा 6.78 इंच डिस्प्ले
  7. Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. Moto Pad 60 Neo भारत में हुआ लॉन्च, 7,040mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. India vs Pakistan Asia Cup देखना है फोन पर तो इतना आएगा खर्च, Sony LIV के प्लान्स के बारे में जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »