• होम
  • ऐप्स
  • फ़ीचर
  • 5 फोटो ऐप्स जो दूर करते हैं स्टोरेज की टेंशन, वो भी मुफ्त में...

5 फोटो ऐप्स जो दूर करते हैं स्टोरेज की टेंशन, वो भी मुफ्त में...

Android और iPhone यूज़र्स के लिए कई फोटो ऐप्स मौजूद हैं, जो क्लाउड स्टोरेज प्रक्रिया मुहैया कराते हैं। लेकिन प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर पर मौजूद हर ऐप का इस्तेमाल करना आसान नहीं होता और न ही वह आपको ज्यादा फ्री स्टोरेज सुविधा मिलती है।

5 फोटो ऐप्स जो दूर करते हैं स्टोरेज की टेंशन, वो भी मुफ्त में...

Google Photos, Dropbox और iCloud हैं बेहद लोकप्रिय

ख़ास बातें
  • तस्वीरें व वीडियो स्टोर करने के लिए लोकप्रिय है Google Photos
  • Dropbox में मिलती है 2 जीबी मुफ्त स्टोरेज
  • IOS यूज़र्स के लिए लोकप्रिय है Apple Photos ऐप
विज्ञापन
किसे तस्वीरें लेना और उन्हें सहेजकर रखना अच्छा नहीं लगता। जब से कैमरे वाले स्मार्टफोन हमारी जिंदगी में आए हैं, हम अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी याद को कैमरे के जरिए तस्वीर में कैद कर लेते हैं। लेकिन, हर तस्वीर को डिवाइस में स्टोर करके रखना एक मुश्किल काम है। खासकर तब जब आपके फोन की स्टोरेज ही बेहद कम हो। अगर आप बिना स्टोरेज गंवाए अपने फोन में हर तस्वीर संभालकर रखना चाहते हैं, तो आपको जरूरत है कुछ ऐसे फोटो ऐप्स की जो आपकी तस्वीरों को क्लाउड में स्टोर कर सके वो भी बिल्कुल मुफ्त।

Android और iPhone यूज़र्स के लिए कई फोटो ऐप्स मौजूद हैं, जो क्लाउड स्टोरेज प्रक्रिया मुहैया कराते हैं। लेकिन प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर पर मौजूद हर ऐप का इस्तेमाल करना आसान नहीं होता और न ही वह आपको ज्यादा फ्री स्टोरेज सुविधा मिलती है। हमने आपकी सुविधा के लिए 5 ऐसे ऐप्स की सूची तैयार की है, जिन्हें आप अपने डिवाइस में इस्टॉल कर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी तस्वीरों को झटपट क्लाउड में जाकर सेव कर सकते हैं।
 

Google Photos

तस्वीरों को ऑनलाइन सेव करने बेहद ही लोकप्रिय तरीका है गूगल फोटोज़। यह ऐप आपको 16 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन तक की अनलिमिटेड तस्वीरों का बैकअप देता है, वो भी बिल्कुल मुफ्त। एंड्रॉयड और आईओएस का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स आसानी से सीधे photos.google.com के जरिए वेब पर जा सकते हैं। तस्वीरों के अलावा, Google Photo App का इस्तेमाल आप अनलिमिटेड 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले वीडियो सेव कर सकते हैं। Google Photos को हाल ही में अपडेट मिला था जिसके बाद इस ऐप में मैनुअल फेस टैगिंग और प्राइवेट मैसेजिंग फीचर जुड़ गया।

डाउनलोड: एंड्रॉयड | आईओएस
 

Dropbox

अगर आप किसी कारणवश गूगल फोटोज़ ऐप का इस्तेमाल अपनी तस्वीरें सेव करने के लिए नहीं करना चाहते, तो आपके लिए Dropbox का विकल्प है। इस ऐप में आपको कैमरा अपलोड और स्क्रीनशॉट बैकअप जैसे फीचर्स मिलते हैं। एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर ड्रॉपबॉक्स क्लाउड स्टोरेज उपलब्ध है, इसके अलावा आप dropbox.com के जरिए इसका इस्तेमाल ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इस ऐप में आपको 2 जीबी मुफ्त स्टोरेज मिलती है। यूज़र्स 3 टीबी तक की क्लाउड स्टोरेज वाले प्लान को चुन सकते हैं। Dropbox का दावा है कि ऐप 35 से भी ज्यादा इमेज फाइल टाइप को सपोर्ट करता है। इसमें अगल से एक फोटो टैब है जिसकी मदद से आप अपनी पसंद के कंटेंट को सर्च कर सकते हैं।

डाउनलोडः एंड्रॉयड | आईओएस
 

Apple Photos

जो लोग आईफोन या फिर आईपैड यूज़र हैं, उनके लिए Apple Photos बेस्ट ऑप्शन है। ऐप्पल फोटो iCloud के जरिए आपको 5 जीबी तक क्लाउड स्टोरेज मुहैया कराती है, जिसमें आप फोटो और वीडियो स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने आईफोन में भी iCloud Photos फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर फोटो पर जाना होगा। इसके बाद ऐप्पल ऑटोमैटिकली आपकी तस्वीरों और वीडियो को आपके क्लाउड स्टोरेज में सेव कर देगा। इसके अलावा पेड आईक्लाउड प्लान भी मौजूद हैं, जिसमें आपको 2 टीबी तक स्टोरेज मुहैया कराई जाती है। एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए Apple Photos के लिए कोई अलग ऐप नहीं है। लेकिन वे अपने डिवाइस पर icloud.com पर जाकर अपने आईक्लाउड अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं।
 

Microsoft OneDrive

किसी कारणवश आप Google Photos, Dropbox और iCloud का इस्तेमाल अपनी तस्वीरें या फिर वीडियो स्टोर करने के लिए नहीं कर सकते, तो आपके लिए Microsoft OneDrive बना है। माइक्रोसॉफ्ट आपको 5 जीबी तक फ्री वन ड्राइव क्लाउड स्टोरेज देता है, हालांकि यह केवल पहली बार साइन-इन करने वाले यूज़र्स के लिए ही है। इसके अलावा अगर आपके पास ऑफिस 365 अकाउंट है, तो आप उससे भी कनेक्ट करके भी अपनी स्टोरेज 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। वनड्राइव कैमरा बैकअप फीचर के साथ आता है, तो अपने-आप ही फोटो और वीडियो को आपके अकाउंट में अपलोड कर देता है।

डाउनलोडः एंड्रॉयड | आईओएस
 

Box

आखिरी ऐप जिसे आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं वो है 'Box'। यह ऐप आपको 250 एमबी प्रति फाइल लिमिट के साथ 10 जीबी तक की क्लाउड स्टोरेज देता है। बॉक्स ऐप का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी पसंदीदा तस्वीरों को अपलोड कर सकते हैं। यह ऐप 200 फाइल टाइप को फुल स्क्रीन प्रिव्यू करने की भी सुविधा देता है। इसके अलावा बॉक्स अकाउंट पर उपलब्ध कई फाइल को एक लिंक के ज़रिए शेयर किया जा सकता है।

डाउनलोडः एंड्रॉयड | आईओएस

ऐप के साथ क्लाउड स्टोरेज एक्सेस पाकर तस्वीरों को ऑनलाइन स्टोर करना काफी सुविधाजनक होता है। हालांकि, इस तरह की स्टोरेज के साथ कई तरह के रिस्क भी होते हैं, जैसे हैक होना इत्यादि। हैकर आपके क्लाउड अकाउंट को हैक करके बड़ी ही आसानी स्टोर की हुई तस्वीरों और वीडियो को देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है आप अपने अकाउंट पर जरूरी सिक्योरिटी लगाएं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. रोबोट समझेंगे आपके जज्बात! इस नई तकनीक से वैज्ञानिक कर रहे दावा
  2. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  3. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  4. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  5. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  6. Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G: Rs 15 हजार में कौन सा है दमदार स्मार्टफोन? जानें
  7. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  8. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  9. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  10. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »