Vivo X Fold 5 का मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 7 और Google Pixel 9 Pro Fold से हो रहा है। Vivo X Fold 5 के 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये है। वहीं Samsung Galaxy Z Fold 7 के 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,74,999 रुपये है। जबकि Google Pixel 9 Pro Fold के 16GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है।
पिछले वर्ष गूगल ने Pixel 9 सीरीज को अनुमान से पहले लॉन्च किया था। आमतौर पर, कंपनी के स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को अक्टूबर में लाया जाता है। हालांकि, Pixel 9 सीरीज को अगस्त में पेश किया गया था। गूगल की Pixel 10 सीरीज को भी पहले लॉन्च करने की संभावना है। इस सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हो सकते हैं।
Google Pixel 9 से कई AI फीचर प्रदान किए हैं क्योंकि यह फोन पर Gemini Nano मॉडल प्रदान करता है। हालांकि, इसमें Gemini Nano वर्जन Gemini Nano 1.0 XXS है। Google ने Pixel 9 में इमरजेंसी के लिए सैटेलाइट SOS पेश किया है जो पहले दो सालों के लिए चुनिंदा देशों में सेलुलर सर्विस के बिना सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी कॉल की सुविधा प्रदान करता है। Google ने अब कंफर्म किया है कि फोन में Pixel स्क्रीनशॉट फीचर नहीं है जिसे Pixel 9 के साथ पेश किया गया था।
Google Pixel 9a अगले साल मार्च की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। Pixel 9a में पिछले मॉडल Pixel 8a के 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे को हटाकर एक नया प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसमें पिछले मॉडल के 13 मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर को बरकरार रखने की संभावना है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
Google लगातार अपने पिक्सेल स्मार्टफोन लाइनअप में विस्तार कर रहा है। एक नई लीक से पता चला है कि कंपनी 2025 में नए स्मार्टफोन लाने का प्लान बना सकती है। आगामी 5 पिक्सेल स्मार्टफोन के कोडनेम का पता चला है। इसमें Pixel 9a का कोडनेम Tegu है। Pixel 10 का मॉडल नाम Frankel है जबकि Pixel 10 Pro का मॉडल नाम Blazer है। वहीं Pro XL का कोडनेम मस्टैंग होगा। Pixel 10 Pro Fold का कोडनेम Rango होगा।
Pixel 9 Pro Fold के लिए फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप पर एक माइक्रोसाइट पर बताया गया है कि इसकी बिक्री 4 सितंबर से बिक्री शुरू होगी। Pixel 9 Pro XL की तरह इसके साथ Google One के Gemini Advanced प्लान में एक वर्ष के लिए मुफ्त 2 TB की स्टोरेज मिल सकती है