सैमसंग ने आखिरकार वो फैसला कर ही लिया जिसका दबाव उसपर पिछले कुछ दिनों से था। सैमसंग ने स्थाई तौर पर गैलेक्सी नोट 7 के प्रोडक्शन का काम बंद कर दिया है। जो फोन पहले से मार्केट में मौजूद हैं उनकी बिक्री भी नहीं होगी।
सैमसंग ने गैलेक्सी नोट7 स्मार्टफोन का उत्पादन बंद कर दिया गया है। सैमसंग ने यह फैसला ओरिजिनल नोट7 को वापस मंगाए जाने के बाद भेजी गई नई यूनिट में विस्फोट की खबरों के बाद लिया है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को दुनियाभर से वापस मंगाने के बाद अपने ग्राहकों को हुई 'असुविधा और चिंता' के लिए माफी का विज्ञापन जारी करने जा रही है। योनहाप न्यूज एजेंसी ने सैमसंग के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी है।
माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में विस्फोट की वजह इसकी बैटरी है। और नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह विस्फोट सिर्फ उन यूनिट में हुआ है जिनमें कंपनी की अपनी सैमसंग एसडीआई यूनिट का इस्तेमाल किया गया।