सैमसंग ने आखिरकार वो फैसला कर ही लिया जिसका दबाव उसपर पिछले कुछ दिनों से था। सैमसंग ने स्थाई तौर पर गैलेक्सी नोट 7 के प्रोडक्शन का काम बंद कर दिया है। जो फोन पहले से मार्केट में मौजूद हैं उनकी बिक्री भी नहीं होगी। सैमसंग ने यह फैसला पुराने मॉडल को बदले जाने के बाद भी हैंडसेट में आग लगने की वारदातों के बाद लिया।
कंपनी ने बयान जारी करके कहा, "हमने हाल ही में जांच और क्वालिटी निरीक्षण के मद्देनज़र इस हैंडसेट का प्रोडक्शन कम किया था। लेकिन ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब हमने गैलेक्सी नोट7 के प्रोडक्शन को स्थाई तौर पर बंद करने का फैसला किया है।"
गौरतलब है कि सैमसंग ने 19 अगस्त को दक्षिण कोरिया में
गैलेक्सी नोट7 बेचना शुरू किया था, लेकिन कुछ हैंडसेट में चार्जिग के दौरान आग लगने की घटनाओं के बाद सितंबर में वैश्विक बाजार से 25 लाख नोट 7 वापस ले लिए गए।
इसके बाद दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने अपने ग्राहकों को पुराने गैलेक्सी नोट7 हैंडसेट की बैटरी में बदलाव करके नए स्मार्टफोन मुहैया कराए थे। लेकिन इस बाद भी हैंडसेट में आग लगने की खबरें आती रहीं। अंत में कंपनी ने कड़ा फैसला लेते हुए