पिछले कुछ महीनों में आईं सैमसंग गैलेक्सी नोट7 में विस्फोट की खबरें कंपनी के लिए एक बुरे सपने जैसा रहा है। इस समस्या के चलते कंपनी को सैमसंग गैलेक्सी नोट7 स्मार्टफोन का उत्पादन बंद करना पड़ा और सैमसंग यही नहीं रुकी है। रूस से आई एक नई खबर के मुताबिक सैमसंग अब 'नोट' सीरीज़ को बंद करने पर विचार कर रही है।
Hi-Tech.Mail.ru ने कॉरपोरेट हेडक्वार्टर के एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी गैलेक्सी नोट सीरीज़ के तहत स्मार्टफोन का उत्पादन 'बंद करने की योजना' बना रही है। इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गैलेक्सी नोट7 में आग लगने की समस्या के बाद कंपनी की 'नोट' ब्रांडिंग को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है। खबर है कि सामसंग दक्षिण कोरिया समेत कई बाजारों में एक सर्वे कर रही है जिसमें 50 प्रतिशत लोगों ने नोट ब्राडिंग के लिए नकारात्मक प्रतिक्रिया दी। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग ने अभी नोट सीरीज़ को बंद करने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।
दक्षिण कोरिया की हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने इसी हफ्ते अपने गैलेक्सी नोट7 का उत्पादन बंद कर दिया था। इसके अलावा रीप्लेस की गई यूनिट में आग की खबरों के बाद दुनियाभर में नोट7 की बिक्री भी रोक दी थी। सैमसंग ने ग्राहकों से इस डिवाइस का इस्तेमाल तुरंत रोकने की सलाह दी थी। गैलेक्सी नोट7 से कंपनी को तीसरी तिमाही में करीब 2.3 बिलियन (15,375 करोड़ रुपये) का नुकसान होने की खबर है।
दुनियाभर से सैमसंग गैलेक्सी नोट7 में आग की खबरें आने के बाद सैमसंग की कड़ी आलोचना हुई। इस फोन में बैटरी में खामी के चलते चार्जिंग के दौरान विस्फोट की भी खबरें आईं थीं। इसके अलावा गैलेक्सी नोट7 की वजह से एक घर और जीप में आग की खबरें भी आईं। एक दूसरी खबर के मुताबिक नोट7 की वजह से एक होटल के कमरे को भी नुकसान पहुंचा। पिछले महीने भारत सहित कई दूसरे देशों में सभी विमानों में सैमसंग गैलेक्सी नोट7 ले जाने पर रोक लगा दी की थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।