हवा में उड़ने वाली कार बनी हकीकत, प्रोडक्शन हुआ शुरू, 2.5 करोड़ में बिकेगी!
कैलिफोर्निया की कंपनी Alef Aeronautics ने अपनी पहली customer-bound flying car के प्रोडक्शन की शुरुआत कर दी है। कंपनी के मुताबिक, यह एक ड्राइव-एंड-फ्लाई व्हीकल है, जो सड़क से सीधे टेक-ऑफ कर सकता है। शुरुआती दौर में इसे कुछ चुनिंदा ग्राहकों को रियल-वर्ल्ड टेस्टिंग के लिए दिया जाएगा, वो भी कंट्रोल्ड कंडीशन्स में। Alef का कहना है कि यह अल्ट्रालाइट मॉडल भविष्य में उसके बड़े फ्लाइंग कार प्रोजेक्ट के लिए रास्ता तैयार करेगा। यह कदम पर्सनल eVTOL सेगमेंट में फ्लाइंग कारों को हकीकत के और करीब लाता है।