सितंबर से नवंबर 2021 के बीच दिल्ली में बेची गईं कुल गाड़ियों में EV का शेयर 9.2 प्रतिशत था, जबकि EV बिक्री का राष्ट्रीय औसत 1.6 प्रतिशत था। पिछली तिमाही में दिल्ली में कुल 9,540 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची गईं।
अपनी सालाना बैटरी रिपोर्ट में BloombergNEF ने बताया है कि लिथियम की बढ़ती कीमतें और हाल के दिनों में कच्चे माल की ऊंची लागत से आने वाले साल में बैटरी अधिक महंगी हो सकती है।
इस प्लांट से 2024 तक प्रोडक्शन शुरू होने का अनुमान है। कंपनी अपनी नई EV डिविजन को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए 10 वर्ष में लगभग 10 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करेगी
यह चीनी इलेक्ट्रिक वीकल मैन्युफैक्चरर अपने घरेलू मार्केट में 19वें ग्वांगझू इंटरनैशनल ऑटोमोबाइल एग्जीबिशन (जिसे ऑटो ग्वांगझू भी कहा जाता है) उसमें नए मॉडल का खुलासा करेगा।
केंद्रीय मंत्री का यह स्टेटमेंट इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बिक्री के मामले में इलेक्ट्रिक वीकल्स को अभी तेजी दिखानी है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2020-21 में इलेक्ट्रिक वीकल्स का देश के कुल वाहनों की बिक्री में सिर्फ 1.3 फीसदी योगदान था